Akshaya Tritiya 2025: कभी न खत्म होने वाली लक्ष्मी चाहते हैं, अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय
Akshaya Tritiya 2025 यदि आप भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो इस साल अक्षय तृतीया पर कुछ उपाय करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से लक्ष्मी है तो उसे चिर स्थायी बनाने के लिए भी आप इन उपायों को कर सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Akshaya Tritiya 2025: अक्षय का अर्थ होता है, जिसका कभी क्षय न हो। यानी जो चीज कभी खत्म न हो। इसलिए वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, जब अक्षय तृतीया का त्योहार होता है। कहते हैं कि इस दिन किए गए काम, दान, पुण्य, जप और तप का कभी क्षय नहीं होता है।
इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 बुधवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और शोभन योग के साथ मनाई जाएगी। कहते हैं कि सर्वाथ सिद्ध योग में किए गए सभी काम, जप, तप सिद्ध हो जाते हैं। रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है और यह शुभ कार्यों को सफल बनाने में मदद करता है।
वहीं, शोभन योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप ये उपाय करके जीवन में धन-धान्य की प्राप्ति कर सकते हैं।
सूर्य को अर्घ्य दें
अक्षय तृतीया के दिन तांबे के पात्र में जल भरकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य मजबूत होता है, जिससे पद-प्रतिष्ठा मिलती है और आर्थिक समस्याएं कम होती हैं।
दान करने का विशेष महत्व
अक्षय तृतीया पर दान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गुड़, चावल, जल, वस्त्र, अन्न, सोना, चांदी और घी आदि का दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
सोना-चांदी की खरीदी और दान
अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन खरीदे गए सोने का कभी क्षय नहीं होता है। उसमें वृद्धि होती है। इसलिए यदि आप अपने लिए सोना-चांदी खरीद सकते हैं, तो जरूर खरीदें।
हालांकि, इन दिनों सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। फिर भी यदि संभव हो और आप दान कर सकने की स्थिति में हों, तो किसी जरूरतमंद को सोने-चांदी का दान जरूर करें।
जल दान करें
यदि आप सोना-चांदी दान करने की स्थिति में नहीं हैं, तो प्यासे लोगों को पानी पिलाएं। इसके लिए आप प्याऊं लगावा सकते हैं। या फिर ऐसी जगह घड़ा रखवा सकते हैं, जहां से राहगीरों को ठंडा जल मिले। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
घी का दान करें
अक्षय तृतीया पर घी का दान शुभ माना गया है। कहते हैं ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और दान करने वाले के जीव में सुख-समृद्धि आती है।
यह भी पढ़ें- What Is Kalima: क्या है कलमा? पहलगाम में जिसकी आयत पढ़कर लोगों की बची थी जान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।