Eid-e-Milad-un Nabi 2025 Wishes: अपनों को इन खास संदेशों से भेजें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
आज यानी शुक्रवार 5 सितंबर के दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जा रही है। ऐसे में आप इस खास मौके पर परिवार वालों और दोस्तों को इन खास संदेशों के जरिए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid e milad un nabi 2025 wishes) की मुबारकबाद भेज सकते हैं। ऐसे में चलिए पढ़ते हैं ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के शुभकामना संदेश।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रबी-उल-अव्वल महीने की 12वीं तारीख को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad-un Nabi 2025) मनाई जाती है। इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, यह एक बहुत ही खास दिन है। माना जाता है कि इस दिन पर इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, उन्हीं के जन्मोत्सव के रूप में दुनियाभर के मुसलमान ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाते हैं।
साथ ही इस दिन पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद किया जाता है। इस दिन पर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में आप अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के ये मुबारकबाद (milad un nabi wishes) संदेश भेजकर उनके लिए इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद (Eid Mubarak)
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको
दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं
ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी (miladi nabi wishes) मुबारक।
इस पाक अवसर पर मैं अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ करता हूं।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की आप सभी को तहेदिल से मुबारकबाद।
आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा
खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर
दुआ है कि आप हमेशा खुश रहें
आपका जीवन शांति और समृद्धि से भर जाए
ईद-ए-मिलाद-उन नबी की तहेदिल से मुबारकबाद
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के इस खास दिन पर,
अल्लाह से दुआ है कि वह हमारे सभी नेक कामों को कुबूल फरमाए
यह दिन आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आए
मुबारक मौला अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
नबी-ए-अकरम की बरकतें हम सब पर बरसे
उनका नूर हमारे जीवन में उजाला लाए
आपको और आपके परिवार को
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा
खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व।
यह भी पढ़ें - Eid-e-Milad-un Nabi 2025: आज मनाई जा रही है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास बातें
यह भी पढ़ें - Eid-e-Milad-un Nabi 2025: कैसे मनाई जाता है ईद-ए-मिलाद, इस वजह से खास माना जाता है यह दिन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।