Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Don’ts of Wednesday: बुधवार को भुलकर भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

    By Jeetesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 09:53 AM (IST)

    Don’ts of Wednesday शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन होता है। इस दिन बुध ग्रह और गणेश भगवान के पूजन का विधान है। इस दिन कुछ काम को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वरना इसके चलते पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    Don’ts of Wednesday: बुधवार को भुलकर भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

    Don’ts of Wednesday: शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन होता है। इस दिन बुध ग्रह और गणेश भगवान के पूजन का विधान है। इस दिन गणेश जी की पूजा करने से वो प्रसन्न होते हैं, और भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं। लेकिन हम जाने-अनजाने में इस दिन कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे हमें भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए इस दिन व्यक्ति को कुछ गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वरना इसके चलते पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि बुधवार के दिन ऐसे कौन से काम हैं जिन्हें कि भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1-बुधवार के दिन किसी किन्नर का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आपको बुधवार के दिन कोई किन्नर दिख जाए तो उसे श्रृंगार आदि का सामान दान करना चाहिए।

    2-इसके अलावा इस दिन किसी कन्या या महिला का भी अपमान न करें नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। इस दिन कन्या को खाना खिलाने से भी आपको उचित फल की प्राप्ति हो सकती है।

    3-कुछ लोग पान खाने के बहुत शौकीन होते हैं लेकिन बुधवार के दिन पान न खाएं, माना जाता है कि इससे धनहानि होती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

    4-बुधवार के दिन नए जूते-कपड़े नहीं खरीदना चाहिए और न ही नए कपड़े पहनना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए जितना हो सके बुधवार को नए कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

    5-बालों से संबंधित कोई भी वस्तु बुधवार को न खरीदें, इस दिन टूथ ब्रश आदि भी नहीं खरीदना चाहिए।

    6-इसके आलावा बुधवार के दिन दूध की खीर या अन्य कोई व्यंजन जिसमें दूध जलने की संभावना हो नहीं बनाना चाहिए।

    7-बुधवार के दिन किसी को उधार पैसे न दें। इससे आपको धन संबंधित परेशानी हो सकती है, और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'