Jyotish Upay: भूत-प्रेत और डायन ने जीना कर दिया है दूभर, तो इन उपायों से पाएं बुरी शक्तियों से छुटकारा
Jyotish Upay अगर घर के बच्चे बीमार रहते हैं या डरते हैं तो घर में जरूर बुरी शक्तियों का प्रकोप है। बुरी शक्तियों से बचाव के लिए घर की दक्षिण दिशा में घी का दीपक जलाएं। पितरों से परिवार की रक्षा हेतु कामना करें।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Jyotish Upay: सनातन समेत सभी धर्मों में भूत-प्रेत और पिशाच का उल्लेख है। एक बार कोई व्यक्ति प्रेत की साया में आ जाता है, तो उसके जीवन में अस्थिरता आ जाती है। उसके साथ हमेशा कुछ गलत होता है। कई बार प्रेतात्मा व्यक्ति से गलती कराता है। कुल मिलाकर कहें तो भूत या प्रेत अपनी इच्छा पूर्ति हेतु व्यक्ति को परेशान करता है। वहीं, डायन की नजर से बच्चे अधिक पीड़ित रहते हैं। जिन बच्चों पर डायन की नजर होती है। वे अक्सर बीमार रहते हैं और रात में सोते समय डरते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो प्रेत बाधा या डायन की बला टालने के लिए इन उपायों को जरूर करें। इन उपायों को करने से प्रेत बाधा दूर हो जाती है। आइए जानते हैं-
-अगर आप भूत-प्रेत या बुरी शक्तियों से परेशान हैं, तो अमावस्या की रात में भोजन करने के बाद पवित्र स्थल या पूजा घर में चांदी के कटोरे में कपूर और लौंग जलाएं। इसके बाद इष्ट देव से बुरी शक्तियों से रक्षा की प्रार्थना करें। फिर, कपूर और लौंग की दीप को पूरे घर में दिखाएं। इस उपाय को करने से भूत-प्रेत की समस्या दूर होती है। एक चीज का अवश्य ध्यान रखें कि यह उपाय सोने से पहले करें।
-अगर आप प्रेत बाधा से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो पुष्य नक्षत्र में घर के बाहर धतूरे का पौधा लगाएं। अगर घर के मुख्य दरवाजे पर जगह नहीं है, तो धतूरे के पौधे के जड़ को भी लगा सकते हैं। हालांकि, जमीन में जड़ लगाते समय एक चीज का ध्यान रखें कि जड़ वाला हिस्सा बाहर रहे। इस उपाय को करने से भी प्रेत बाधा दूर होती है।
-अगर आप भूत-प्रेत या डायन की बाधा से परेशान हैं, तो अशोक के सात पत्ते घर ले आएं। स्नान-ध्यान करने के बाद विधिवत पूजा पाठ करें। अंत में अशोक के पत्ते को मंदिर में रखें और अशोक के पत्ते की रोजाना पूजा करें। वहीं, जब पत्ते सुख जाए, तो नए पत्ते ले आएं। इस उपाय को करने से डायन की बला भी टल जाती है।
-अगर घर के बच्चे बीमार रहते हैं या डरते हैं, तो घर में जरूर बुरी शक्तियों का प्रकोप है। बुरी शक्तियों से बचाव के लिए घर की दक्षिण दिशा में घी का दीपक जलाएं। साथ ही अपने पितरों से परिवार की रक्षा हेतु कामना करें। इस उपाय को करने से प्रेत बाधा दूर होती है। वहीं, दिवाली की रात पूजा में प्रज्वलित दीपक से काजल बना लें। इस काजल को लगाने से भी बुरी शक्तियां का प्रभाव बच्चे पर नहीं पड़ता है।
डिसक्लेमर-'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।