Rahu Dosh Upay: कुंडली में कमजोर राहु ने जीना कर दिया है मुश्किल, तो सोते समय करें ये कारगर उपाय
Rahu Dosh Upay ज्योतिष कुंडली में ग्रहों की दशा देखकर जातक का मार्ग प्रशस्त करते हैं। अगर कुंडली में कोई दोष लगा रहता है तो निवारण की सलाह देते हैं। खासकर राहु और केतु के चलते कुंडली में कई दोष लगते हैं।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Rahu Dosh Upay: सनातन धर्म में ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष कुंडली में ग्रहों की दशा देखकर जातक का मार्ग प्रशस्त करते हैं। अगर कुंडली में कोई दोष लगा रहता है, तो निवारण की सलाह देते हैं। खासकर, राहु और केतु के चलते कुंडली में कई दोष लगते हैं। इनमें कालसर्प दोष, पितृ दोष, अंगारक दोष और गुरु चांडाल दोष प्रमुख हैं। इन दोषों का निवारण अनिवार्य होता है। अनदेखी करने पर जातक के जीवन में विषम परिस्थिति पैदा हो जाती है। यदि आपकी कुंडली में भी राहु की स्थिति कमजोर है, तो राहु दोष को दूर करने के लिए सोते समय ये उपाय जरूर करें। आइए, इन उपायों के बारे में सबकुछ जानते हैं-
- ज्योतिषियों की मानें तो जिन जातकों की कुंडली में राहु कमजोर रहता है। उन्हें हमेशा मानसिक तनाव रहता है। ऐसे लोगों का मन अशांत रहता है। राहु दोष से पीड़ित व्यक्ति निर्णय लेने में भी असमर्थ रहता है। व्यक्ति मुसीबत में घिरा रहता है। अगर आप भी राहु दोष से परेशान हैं, तो निजात पाने के लिए रोजाना रात में सोते समय तकिए के नीचे थोड़ी सी सौंफ रख लें। इस उपाय को करने से राहु दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही मानसिक तनाव से भी निजात मिलता है।
- राहु दोष की बाधा को दूर करने के लिए रोजाना रात में सोते समय तकिए के नीचे लहसुन की कुछ कलियां रखें। इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे रात में अच्छी नींद आती है। साथ ही राहु दोष भी दूर होता है।
- अगर राहु दोष के चलते आपका मन हर समय बैचैन रहता है। रात की नींद गायब हो गयी है, तो सोते समय तकिए के नीचे हरी इलायची रख दें। इस उपाय को करने से राहु की बाधा दूर होती है। साथ ही अच्छी नींद आती है।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।