Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaturmas 2025: 3 दिन बाद लग जाएगा चातुर्मास, तुलसी से जुड़े करें ये उपाय, घर की दरिद्रता होगी दूर

    चातुर्मास (Chaturmas 2025) में भगवान विष्णु योगनिद्रा में होते हैं इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं होता है लेकिन यह समय साधना के लिए उत्तम माना जाता है। इस दौरान तुलसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से घर की दरिद्रता दूर होती है और जीवन में खुशहाली आती है।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:16 AM (IST)
    Hero Image
    Chaturmas 2025: तुलसी से जुड़े खास उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में चातुर्मास की शुरुआत होने जा रही है। यह वह समय है, जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं। इस दौरान कोई भी शुभ काम जैसे कि विवाह, मुंडन या गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं, लेकिन यह समय साधना और पूजा-पाठ के लिए बहुत शुभ माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर इस अवधि (Chaturmas 2025) को लेकर तुलसी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से घर की दरिद्रता दूर होती है। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।

    तुलसी से जुड़े खास उपाय (Special Remedies Related To Tulsi)

    • नियमित तुलसी पूजा - चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
    • तुलसी के पत्ते का दान - अगर हो, पाए तो चातुर्मास के दौरान तुलसी के कुछ पत्ते तोड़कर भगवान विष्णु के मंदिर में अर्पित करें या किसी ब्राह्मण को दान करें। ऐसा करने से देवी महालक्ष्मी खुश होती हैं।
    • तुलसी की जड़ से करें ये काम - चातुर्मास में तुलसी की जड़ की थोड़ी सी मिट्टी लेकर उसे एक छोटे से लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें। ऐसा माना जाता है कि इससे धन में वृद्धि होती है।
    • तुलसी विवाह का संकल्प - अगर आपने अभी तक तुलसी विवाह नहीं किया है या करने का विचार कर रहे हैं, तो चातुर्मास में तुलसी विवाह का संकल्प लें और देवउठनी एकादशी पर इसे पूरा करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
    • घर में तुलसी का पौधा लगाएं - अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो चातुर्मास के दौरान इसे लगाना बहुत शुभ माना जाता है। तुलसी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और जीवन में सकारात्मकता लाता है।

    यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी पर शाम के समय करें ये एक काम, हो जाएंगे राजा की तरह धनवान

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।