Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chanakya Niti tips: इन लोगों के घर में नहीं होता मां लक्ष्मी का वास, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 07:00 AM (IST)

    Chanakya Niti for Success आचार्य चाणक्य को अर्थशास्त्र के साथ-साथ नीतिशास्त्र का भी जनक माना गया है। साथ ही उन्होंने अपने नीति शास्त्र में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है जिनके घर में कभी भी लक्ष्मी जी का निवास नहीं होता। जिस कराण इन लोगों को हमेशा पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं उन लोगों के विषय में।

    Hero Image
    Chanakya Niti tips: आचार्य चाणक्य के अनुसार इन लोगों के घर में नहीं होता मां लक्ष्मी का वास।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chanakya Niti in Hindi: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे ताकि उसे आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कुछ ऐसे लोगों का वर्णन किया है जिनके घर में कभी भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। ऐसे में यदि आप भी जाने-अनजाने में ये काम करते हैं तो आज ही इन गलतियों का सुधार लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं होना चाहिए ऐसा माहौल

    आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता है, उस घर में मां लक्ष्मी का कभी वास नहीं होता। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर पर निवास करें, तो इसके लिए आपको घर का माहौल ठीक करने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें - Pradosh Vrat 2023: शुक्र प्रदोष व्रत पर इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा, दूर होंगे सभी दुख और संताप

    इस बात का जरूर रखें ध्यान

    मां लक्ष्मी उन लोगों के घर भी नहीं ठहरती जो साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते या फिर मेले कपड़े पहनते हैं। क्योंकि मां लक्ष्मी स्वच्छ स्थान पर ही निवास करना पसंद करती हैं। इसलिए अपने घर और व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान जरूर रखें।

    यह भी पढ़ें - Deepak jalane ke Niyam: शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से मिलते हैं कई लाभ, बस इन बातों का रखें ध्यान

    झेलनी पड़ती है मां लक्ष्मी की नाराजगी

    जो लोग जरूर से अधिक भोजन करते हैं, उनके घर भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। साथ ही चाणक्य नीति में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति सूर्योदय पहले नहीं जागता या फिर सूर्यास्त होने से पहले सो जाता है, उसके घर भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता और उसे धन की समस्या झेलनी पड़ती है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'