Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chanakya Niti: पुरुषों की इन आदतों से बर्बाद हो सकता है शादीशुदा जीवन, भूलकर भी न करें ये गलतियां

    Updated: Thu, 22 May 2025 03:03 PM (IST)

    आचार्य चाणक्य ने वैवाहिक जीवन के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताया है। उनके अनुसार पुरुषों को शादी के बाद कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए जैसे कि दूसरी स्त्री से संबंध रखना पत्नी पर हावी होना या पत्नी के परिवार का अपमान करना। चाणक्य नीति में यह भी बताया गया है कि पुरुषों को झूठ बोलने से बचना चाहिए। वरना वैवाहिक जीवन में तनाव आ सकता है।

    Hero Image
    Chanakya Niti: शादी के बाद पुरुष न करें ये काम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन के सभी पहलुओं पर बात की है, जिनमें वैवाहिक जीवन भी शामिल है। उन्होंने ऐसी कई प्रमुख बातें बताई हैं कि एक सफल वैवाहिक जीवन जीने के लिए पुरुषों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं? चाणक्य के अनुसार, कुछ ऐसे काम हैं, जो भूलकर भी किसी शादीशुदा पुरुष (Chanakya Niti For Men) को नहीं करना चाहिए, वरना इससे उनका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद पुरुष न करें ये गलतियां (Habits That Destroy Married Life)

    दूसरी स्त्री से संबंध

    चाणक्य नीति के अनुसार, शादी के बाद (Relationship Advice From Chanakya) किसी भी पुरुष को दूसरी महिला से गलत संबंध नहीं रखना चाहिए। अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य स्त्री के प्रति झुकाव रखता, तो इससे उसका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता है। चाणक्य कहते हैं कि पुरुष को हर स्त्री में अपनी बेटी, बहन या मां देखनी चाहिए।

    पत्नी पर हावी होना

    चाणक्य नीति के अनुसार, भूलकर भी पुरुषों को शादी के बाद अपनी पत्नी पर हावी नहीं होना चाहिए। पत्नी को अपनी निजी संपत्ति समझने की भूल नहीं करना चाहिए, क्योंकि किसी व्यक्ति को अपना जीवन अपने हिसाब से जीने का हक है। इसके साथ ही पति को अपनी पत्नी का सम्मान करना चाहिए और उनके द्वारा लिए गए फैसलों को महत्व देना चाहिए।

    पत्नी के परिवार का अपमान

    शादी के बाद पुरुष को अपने परिवार के साथ पत्नी के परिवार का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए। चाणक्य नीति के अनुसार, अपने ससुराल पक्ष के प्रति अनादर का भाव रखने से व्यक्ति का पत्नी के साथ रिश्ता खराब हो सकता है। साथ ही इसका सीधा असर वैवाहिक जीवन पर पड़ता है, क्योंकि कोई भी लड़की अपने मायके का अपमान सुनना पसंद नहीं करती है।

    झूठ बोलने

    चाणक्य नीति के अनुसार, शादी के बाद पुरुष को झूठ बोलने से बचना चाहिए, क्योंकि किसी भी रिश्ते की नींव सच्चाई और विश्वास पर टिकी होती है। चाणक्य के अनुसार, अगर रिश्ते में झूठ व अहंकार की भावना आ जाती है, तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है।

    छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलने से रिश्ते में शक पैदा हो सकता है, जिससे रिश्ते की नींव हिल जाती है। सच्चाई और विश्वास किसी भी सफल रिश्ते की नींव होती है। ऐसे में धैर्य रखना बहुत जरूरी है।

    जिम्मेदारियों को अनदेखा करना

    शादी के बाद पुरुषों को अपनी सभी जिम्मेदारियों को दिल से निभाना चाहिए। कुछ पुरुष अक्सर शादी के बाद अपनी जिम्मेदारियों से भागने लगते हैं, जिसकी वजह से कई बार रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है।

    चाणक्य कहते हैं कि जो पुरुष अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाते हैं, उनके वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ने के साथ परिवार में लड़ाई का माहौल सदैव बना रहता है।

    यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2025 3rd: तीसरे बड़े मंगल पर इन स्थानों में जलाएं दीपक, ग्रह क्लेश समेत दूर होंगे सभी कष्ट

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।