Hanuman Janmotsav 2025 Daan: चैत्र पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, खुशियों से भर जाएगा जीवन
ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2025 Daan) के दिन दुर्लभ भद्रावास योग का संयोग बन रहा है। साथ ही हर्षण और अभिजीत मुहूर्त योग का भी निर्माण हो रहा है। इन योग में गंगा स्नान कर भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही जीवन में व्याप्त दुख एवं संकट दूर हो जाएंगे।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में चैत्र पूर्णिमा का खास महत्व है। चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में साधक गंगा समेत पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं। साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इस दिन हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। पूर्णिमा तिथि पर सत्यनारायण पूजा भी पूजा की जाती है। इस साल 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा है। पूर्णिमा तिथि पर दान करने का विशेष विधान है।
धार्मिक मत है कि पूर्णिमा तिथि पर गंगा स्नान कर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा करने पर जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। अगर आप भी लक्ष्मी नारायण जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो चैत्र पूर्णिमा के दिन स्नान-ध्यान के बाद भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करें। वहीं, पूजा के बाद राशि अनुसार इन चीजों का दान अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: हनुमान जी को जरूर लगाएं इन खास लड्डुओं का भोग, बहुत आसान है रेसिपी
राशि अनुसार दान (Sharad Purnima Upay)
- मेष राशि के जातक चैत्र पूर्णिमा के दिन अनार, टमाटर, गेहूं और रागी का दान करें।
- वृषभ राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन दूध, दही, चावल, आटा और नमक का दान करें।
- मिथुन राशि के जातक चैत्र पूर्णिमा के दिन साबुत मूंग, हरी सब्जी और फल का दान करें।
- कर्क राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन चावल, शक्कर और नारियल का दान करें।
- सिंह राशि के जातक चैत्र पूर्णिमा के दिन सेब, गुड़, मूंगफली और मूंगफली का दान करें।
- कन्या राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन लोगों के शर्बत या गन्ने के रस का वितरण करें।
- तुला राशि के जातक चैत्र पूर्णिमा के दिन नारियल, सफेद वस्त्र और शक्कर का दान करें।
- वृश्चिक राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन बादाम, तांबे के बर्तन, लाल चंदन का दान करें।
- धनु राशि के जातक चैत्र पूर्णिमा के दिन चने की दाल, बेसन के लड्डू और पके केले का दान करें।
- मकर राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन काले तिल, वस्त्र और धन का दान करें।
- कुंभ राशि के जातक चैत्र पूर्णिमा के दिन चमड़े के जूते-चप्पल, बैग, छाता का दान करें।
- मीन राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन खिचड़ी बनाकर जरूरतमंदों के मध्य वितरित करें।
हनुमान जी के मंत्र
1. अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
2. ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः
3. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय
प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
4. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय
रामभक्तितत्पराय रामहृदयाय लक्ष्मणशक्ति
भेदनिवावरणाय लक्ष्मणरक्षकाय दुष्टनिबर्हणाय रामदूताय स्वाहा।
5. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय
सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।