Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्र में करें लौंग के ये उपाय, नौकरी से जुड़ी समस्या होगी दूर
देशभर में चैत्र नवरात्र का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों की खास भीड़ देखने को मिल रही है। वैदिक पंचांग के अनुसार नवरात्र के पर्व की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और नवमी तिथि पर खत्म होता है। इस दौरान आप लौंग के उपाय (Chaitra Navratri 2025 Upay) से जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र के पर्व को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हुई है और 06 अप्रैल को नवरात्र खत्म होंगे। इस दौरान मां दुर्गा के 09 रूपों को पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति के लिए व्रत किया जाता है। इससे भक्तों को मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अगर आप मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो चैत्र नवरात्र में लौंग से जुड़े उपाय जरूर करें। माना जाता है कि इन उपायों (Chaitra Navratri 2025 Upay) को करने से साधक को शुभ परिणाम मिलते हैं। आइए जानते हैं इन उपाय के बारे में।
सभी मुरादें होंगी पूरी
चैत्र नवरात्र में रोजाना मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें और पूजा थाली में प्रिय भोग शामिल करें। पूजा के दौरान देवी को दुर्गा को लौंग का जोड़ा अर्पित करें और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं।
धन संबंधी समस्या होगी दूर
अगर आप लंबे समय से धन संबंधी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो चैत्र नवरात्र में एक लौंग का जोड़ा, 5 इलायची और 5 सुपारी को पीले कपड़े में बांधकर मां दुर्गा को अर्पित करें। कुछ समय के बाद इसे पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और धन लाभ के योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: आज है चैत्र नवरात्र का तीसरा दिन, इस खास विधि से करें पूजा, जानें मां का प्रिय भोग
मनचाही मिलेगी नौकरी
इसके अलावा नौकरी में सफलता पाने के लिए चैत्र नवरात्र में लौंग के उपाय करना शुभ माना जाता है। नवरात्र में रोजाना लौंग का एक जोड़ा लेकर अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतारें। इसके बाद इसे मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें। इस दौरान नौकरी में सफलता पाने के लिए मां दुर्गा से कामना करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से मनचाही नौकरी मिलती है।
चैत्र नवरात्र की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
सुख-शांति का होगा वास
इसके अलावा चैत्र नवरात्र में रोजाना लौंग और कपूर का धुंआ करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सुख-शांति का वास होता है। साथ ही मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: इस कथा के बिना अधूरा है चैत्र नवरात्र का तीसरा दिन, जरूर करें इसका पाठ
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।