Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Budh Grah: बुधवार को इन 5 में से 1 मंत्र का जाप करने से दिमाग होगा तेज,नौकरी-बिजनेस में भी मिलेगी सफलता

    By Shivani SinghEdited By: Shivani Singh
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 08:40 AM (IST)

    Budh Grah अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति खराब है तो उसे त्वचा संबंधी विकार शिक्षा में एकाग्रता की कमी लेखन कार्य जैसी परेशानियां ...और पढ़ें

    Budh Grah: बुधवार को इन 5 में से 1 मंत्र का जाप करने से दिमाग होगा है तेज
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    नई दिल्ली, Mantra For Budh Grah: पंचांग के अनुसार, हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता और ग्रह को समर्पित है। इसी क्रम में बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने के साथ-साथ बुध ग्रह को समर्पित है। इस दिन गणपति जी संबंधी उपाय करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं। ऐसे ही कुछ उपायों के अलावा बुधवार के दिन बुध ग्रह संबंधित कुछ मंत्रों का जाप कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि, लेखन, तर्क वितर्क, मुद्रण, ज्योतिष विज्ञान, नृत्यु, व्यापार, शिक्षा आदि का कारक माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उन्हें कई तरह की बीमारियों के साथ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।

    बुध देव के मंत्र

    बुध देव का पौराणिक मंत्र

    ॐ प्रियङ्गुलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम्।सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्।।

    बुध देव का गायत्री मंत्र

    ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात्।।

    बुध देव का वैदिक मंत्र

    ॐ उदबुध्यस्वाग्ने प्रति जागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन् विश्वेदेवा यजमानश्च सीदत।।

    बुध देव का बीज मंत्र

    ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः।।

    बुध देव का पूजा मंत्र

    ॐ ऐं स्त्रीं श्रीं बुधाय नमः

    बुध संबंधी इन मंत्रों के जाप से लाभ

    • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नियमित रूप से बुध ग्रह संबंधित इन मंत्रों का जाप करने से कुंडली में स्थिति मजबूत होती है। इसके साथ ही बुद्धि तेज होती है।
    • बुध ग्रह मजबूत होने से सोचने की क्षमता और तर्क करने की शक्ति बढ़ती है।
    • बुध ग्रह मजबूत होने से करियर में नए मुकाम हासिल करते हैं।
    • याददाश्त तेज होती है।
    • कुशाग्र बुद्धि के जरिए व्यक्ति सही निर्णय ले सकता है।
    • व्यापार और नौकरी में उन्नति करता है।
    • लंबे समय से रुके हुए काम सुचारु रूप से चलने लगते हैं।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।