Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basant Panchami 2025 Wishes: इन शुभ संदेशों से अपनों को दें वसंत पंचमी की शुभकामनाएं

    वसंत पंचमी का पर्व वसंत ऋतु के आगमन का संदेश है। मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन वाणी ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रकट हुईं थीं। इसी वजह से हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आप वसंत पंचमी पर संदेशों के द्वारा अपनों को पर्व की शुभकामनाएं ( Basant Panchami 2025 Wishes) भेज सकते हैं।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sun, 02 Feb 2025 09:05 AM (IST)
    Hero Image
    Basant Panchami Wishes: वसंत पंचमी के शुभ संदेश ( Pic Credit - Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Basant Panchami 2025 Wishes: वसंत पंचमी के दिन लोग स्वर और ज्ञान की देवी मां सरस्वती (Basant Panchami Shayari) की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही मां सरस्वती से सच्चे मन ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि मां सरस्वती की उपासना करने से व्यक्ति को करियर में सफलता मिलती है। ऐसे में आज यानी 02 फरवरी को देशभर में उत्साह के साथ वसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आप इन शुभ संदेशों (Basant Panchami Whatsapp Status) के द्वारा अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ( Basant Panchami 2025 Quote) दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकर मौसम की बहार, आया वसंत ऋतु का त्योहार,

    आओ हम सब मिल के मनाए, दिल में भर के उमंग और प्यार,

    वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


    तू स्वर की दाता है,

    तू ही वर्णों की ज्ञाता।

    तुझमें ही नवाते शीष,

    हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।

    वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


    मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,

    बुरे को जीवन में वर्जित करें,

    बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,

    आओ मिलकर मनाएं वसंत पंचमी का त्योहार।


    वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,

    मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,

    हर बार हो मुबारक आपको

    सरस्वती पूजा का यह त्योहार।

    सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

    (Pic Credit-AI)


    किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,

    कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो,

    जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,

    जिह्वा में मृदु, रस भर शब्दों को कोमलता दो,

    जीत सकूँ जीवन की हर प्रतियोगिता मैं,

    माँ सरस्वती ऐसी वाणी का वर दो,

    वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


    सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,

    जीवन में लाएगा खुशियां अपार,

    सरस्वती विराजे आपके द्वार,

    शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

    वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।  

    यह भी पढ़ें:  Basant Panchami 2025: अपनी लाडली बेटी को दें मां शारदे से जुड़े ये नाम, बनी रहेगी सरस्वती जी की कृपा


    नव गति, नव लय, ताल छंद नव

    नवल कंठ, नव जलद मंद्र रव।

    नव नभ के नव विहग वृंद को

    नव पर नव स्वर दे

    वीणावादिनी वर दे

    वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


    मीठा मौसम मीठी उमंग

    रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

    तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग

    वसंत पंचमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।  


    पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग

    रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग

    जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग

    आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग

    सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।  

    यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2025: वसंत पंचमी पर होगा महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान, नोट करें शुभ मुहूर्त