Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन क्या करें और क्या न करें? यहां जानें

    By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik Sharma
    Updated: Sat, 10 Feb 2024 10:58 AM (IST)

    बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है। बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को है। इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है जिससे मां सरस्वती नाराज हो सकती हैं। चलिए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन क्या करें और क्या न करें।

    Hero Image
    Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन क्या करें और क्या न करें? यहां जानें

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के पर्व का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस त्योहार को देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होती है। इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को है। इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है, जिससे मां सरस्वती नाराज हो सकती हैं। चलिए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन क्या करें और क्या न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी के दिन क्या करें

    • बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है। इस दिन विशेषकर विद्यार्थी पढ़ाई में सफलता हासिल करने के लिए मां सरस्वती की पूजा करें।
    • मां सरस्वती को मोदक के लड्डू और मीठे पीले चावल का भोग लगाएं।
    • पीले रंग के वस्त्र धारण करें। क्योंकि मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय है।
    • बसंत पंचमी के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इस दिन पतंग उड़ाए।
    • गरीब बच्चों को किताबें और पढ़ाई की चीज दान करें।

    यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन इस दिशा में स्थापित करें मां सरस्वती की मूर्ति, ज्ञान की होगी प्राप्ति

    बसंत पंचमी के दिन क्या न करें

    • मां सरस्वती को वाणी की देवी माना गया है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी गलत वाणी नहीं बोलनी चाहिए।
    • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के बाद ही कुछ ग्रहण करें। अगर संभव हो तो इस दिन व्रत रखना चाहिए।
    • इसके अलावा प्याज, लहसुन या मांस का सेवन न करें। साथ ही किसी भी तरह का नशा करने से बचें।
    • इस दिन किसी से बातचीत के दौरान झूठ नहीं बोलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2024 Upay: बसंत पंचमी पर बच्चों से कराएं ये उपाय, शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी सफलता

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    comedy show banner