Bada Mangal 2025: पांचवे बड़े मंगल पर करें कर्ज मुक्ति और मंगल दोष शांति के अचूक उपाय
ज्येष्ठ महीने के मंगलवार (Bada Mangal 2025) का बहुत महत्व है। यह बजरंगबली की पूजा के लिए समर्पित है। पंचांग के अनुसार पांचवां बड़ा मंगल 10 जून को पड़ रहा है। इस दिन कर्ज से मुक्ति और मंगल दोष कम करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं आइए उन्हें जानते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ महीने के मंगलवार का बहुत ज्यादा महत्व है। यह बजरंगबली की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित हैं। इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ महीने का पांचवां बड़ा मंगल 10 जून 2025 को पड़ेगा। यह दिन (Bada Mangal 2025 5th) उन लोगों के लिए बहुत खास है, जो कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं या कुंडली से मंगल दोष के प्रभावों को कम करना चाहते हैं, तो आइए यहां कुछ असरदार उपाय जानते हैं, जो इस प्रकार हैं।
कर्ज मुक्ति के उपाय (Karz Mukti ke Upay)
- सुंदरकांड का पाठ - पांचवे बड़े मंगल पर सुंदरकांड का पाठ करें। सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी जल्द ही खुश होते हैं और आर्थिक संकटों को दूर करते हैं। इसके साथ ही मनचाहा फल देते हैं।
- मंगलवार का व्रत - बड़े मंगल पर व्रत रखने के साथ मंगलवार का व्रत शुरू कर दें। इस उपवास को करने से कर्ज मुक्ति और आर्थिक मुश्किलें दूर होती हैं। इसके साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है।
- ऋणमोचक मंगल स्तोत्र - ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का नियमित पाठ करने से कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है। वहीं, बड़े मंगल के दिन इस स्तोत्र का पाठ विशेष रूप से फलदायी माना गया है।
- करें ये काम - पांचवे बड़े मंगल के दिन पीपल के पत्तों पर 'राम' नाम लाल चंदन से 11 या 21 बार लिखें। फिर उन्हें हनुमान जी के मंदिर में अर्पित करें। इससे आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं।
मंगल दोष कम करने के उपाय (Mangal Dosh Upay)
- सिंदूर चढ़ाएं - बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल के साथ सिंदूर और चोला चढ़ाएं। इस उपाय को करने से मंगल दोष के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं।
- मंगल यंत्र की स्थापना - अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो इस दिन घर में मंगल यंत्र की स्थापना करें और उसकी नियमित पूजा करें।
- लाल मूंगा धारण करना - किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह पर इस दिन लाल मूंगा रत्न धारण करना भी मंगल दोष के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2025 Daan: योगिनी एकादशी पर करें ये शुभ दान, मिलेगा मनचाहा फल!
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।