Astro Tips: जीवन के कई तरह के कष्टों को दूर कर सकता है गुड़हल का फूल, बस अपनाएं ये उपाय
Astro Tips ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे सरल और चमत्कारी उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से जीवन में आ रही हर तरह की बाधाओं से छुटकारा पा सकते हैं। इन्हीं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, Astro Tips: हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह जिंदगी भर सुकुन और खुशहाल जीवन जिएं। लेकिन ऐसा संभव नहीं है हर किसी के जीवन में कभी न कभी परेशानियां तो जरूर आती हैं। जिन्हें लड़कर एक बार खड़ा होकर आगे बढ़ जाता है। लेकिन कई बार अधिक मेहनत करने के बावजूद परेशानियां पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार बार-बार कष्टों का सामना ग्रहों की खराब दशा, देवी-देवताओं के नाराज होना आदि के कारण भी होता है। ऐसे में समय में कुछ ज्योतिष संबंधी उपाय अपनाना काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इन्हीं उपायों में गुड़हल के फूल के कुछ उपाय है जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन के काफी हद तक परेशानियां खत्म हो जाएगी और धन धान्य की प्राप्ति होगी।
सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए
अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में है तो मान-सम्मान की कमी आने के साथ एकाग्रता की कमी आती है। ऐसे में घर की पूर्व दिशा में लाल गुड़हल का पेड़ लगा दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा भी कम होगी।
मंगल मजबूत करने के लिए
अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में होता है तो विवाह में देरी होने के साथ कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में घर में लाल रंग के गुड़हल का पौधा लगाना शुभ होगा।

आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए
अगर किसी जातक की आर्थिक स्थिति काफी खराब है तो उसे मंगलवार को भगवान हनुमान जी को लाल रंग का गुड़हल का फूल चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को भी गुड़हल का फूल चढ़ाएं। इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
बिजनेस और करियर में बढ़ोतरी के लिए
नियमित रूप से भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय गुड़हल का फूल जरूर अर्पित करें। इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाएगा। इसके साथ ही करियर और बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी।
कोर्ट-कचहरी के मामलों के लिए
अगर आप कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में लंबे समय से फंसे हैं और इन कानूनी पचड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मां दुर्गा को गुड़हल का फूल अर्पित करें इसके साथ ही घर में लाल गुड़हल का फूल लगाएं। इससे लाभ मिलेगा।
सुख-समृद्धि के लिए
अगर आप जीवन में खुशहाली के साथ-साथ सुख समृद्धि चाहते हैं तो मां दुर्गा के चरणों में चूड़ियां, लौंग, सिंदूर, इत्र के साथ-साथ लाल रंग के गुड़हल के फूल अर्पित करें। इससे लाभ मिलेगा।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।