Astro Tips: इस दिन भूलकर भी न काटें नाखून, वरना मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
अक्सर आपने सुना होगा कि मंगलवार और शनिवार को नाखून नहीं काटने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्यास्त के समय और रात में नाखून काटने की मनाही है। माना जाता है कि इस समय में नाखून काटने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Astro Tips for Nail Cutting: सनातन धर्म में इंसान के जीवन से संबंधित सभी कार्यों को करने के लिए विशेष नियम बनाए गए हैं। अक्सर आपने सुना होगा कि मंगलवार और शनिवार को नाखून नहीं काटने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्यास्त के समय और रात में नाखून काटने की मनाही है। माना जाता है कि इस समय में नाखून काटने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं। आइए आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आखिर किस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए।
यह भी पढ़ें: Animal Vastu tips: वास्तु के अनुसार घर में पाले ये जानवर, खींचा चला आएगा सौभाग्य
इन दिनों भूलकर भी न काटें नाखून
- अगर आप मंगलवार के दिन नाखून काटते हैं, तो ऐसी गलती न करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन नाखून काटने से इंसान को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है और मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। इसलिए मंगलवार के दिन नाखून काटने से बचना चाहिए।
- इसके अलावा शनिवार के दिन भी नाखून नहीं काटने चाहिए। माना जाता है कि जो जातक शनिवार को नाखून काटता है। उससे भगवान शनिदेव नाराज होते हैं। साथ ही लोगों के जीवन के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- अगर आप रविवार को नाखून काटते हैं, तो ऐसा करने से आपके कार्य में बाधा आएगी और आत्मविश्वास कम होगा। इसलिए रविवार को नाखून काटने से बचना चाहिए।
इस दिन काट सकते हैं नाखून
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सोमवार के दिन नाखून काटना अच्छा माना गया है। इस दिन नाखून काटने से शुभ माना जाता है। इसके अलावा बुधवार को भी नाखून काट सकते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
Pic Credit-Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।