पूजा करते समय इन चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ, भविष्य में करना पड़ सकता है कई संकटों का सामना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को देवी-देवता की कृपा पाने के जरूरी है कि पूरा श्रद्धा और निष्ठा के साथ पूजा करें। लेकिन कई बार जल्दबाजी में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो अशुभ मानी जाती है। जानिए पूजा के समय किन चीजों का गिरना है अपशगुन।

नई दिल्ली, Inauspicious sign During Worship: सनातन धर्म में पूजा का काफी अधिक महत्व है। किसी भी शुभ काम को करने के लिए मुहूर्त के सात पूजन का ख्याल रखा जाता है। इतना ही नहीं कुछ अपशगुन हो जाता है तो तुरंत ही रुक जाते हैं और ये सोचने लगते हैं कि क्या आने वाले समय में किसी विपदा का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह कई बार जल्दबाजी में हाथों से चीजें गिर जाती है। आमतौर पर ये आम बात हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पूजा से संबंधित कुछ चीजों को हाथों से गिरना अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि कई बार देवी-देवता शुभ और अशुभ संकेत देते हैं जिन्हें पहचान कर व्यक्ति आने वाली समस्याओं को जान सकता है। जानिए ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनके गिरना अशुभ माना जाता है।
हाथों से ये चीजें गिरना होता है अशुभ
दीपक
अगर पूजा करते समय अचानक से दीपक गिर जाए, तो ये अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथों से दीपक गिरना किसी अनहोनी का संकेत हो सकता है। ऐसे में कुल देवता की पूजा करनी चाहिए। भूल चूक के लिए माफी मांगते हुए दोबारा दीपक जला देना चाहिए।
प्रसाद गिरना
कई बार अचानक से हाथों से प्रसाद गिर जाता है। इसे भी अपशगुन माना जाता है। इसका मतलब है कि व्यक्ति की कोई चाहत होते होते रह गई है। काम में कोई न कोई बाधा आएगी। ऐसे में आप प्रसाद को उठाकर माथे से लगाएं। इसके बाद खा लें या फिर किसी गमले में रख दें। कभी भी प्रसाद का अनादर नहीं करना चाहिए।
सिंदूर का गिरना
स्त्री के सोलह श्रृंगारों में से एक सिंदूर भी शुभ और अशुभ संकेत दे सकता है। इसके साथ ही हर देवी को लगाना शुभ माना जाता है। अगर पूजा करते समय सिंदूर की डिब्बी हाथ से गिर जाए , तो समझ लें कि आने वाले समय में परिवार या फिर पति के ऊपर कोई संकट आने वाला है। इसलिए गिरने पर कभी भी इसे पैर या फिर झाड़ू से न उठाएं, बल्कि किसी साफ कपड़े से उठाकर डिब्बी में रख लें। अगर सिंदूर गंदा हो गया है तो जल में प्रवाहित कर दें।
मूर्ति या तस्वीर का गिर जाना
कई बार अचानक से हाथ लगकर मूर्ति या फिर तस्वीर टूट जाती है। इसे भी अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा होने पर घर के किसी बड़े सदस्य के ऊपर कोई संकट आने वाला है या फिर परिवार के लोगों के जीवन में कोई उथल-पुथल होने वाली है। इसलिए अगर मूर्ति टूट गई हैं तो क्षमा याचना करके इस खंडित तस्वीर या मूर्ति को जल में प्रवाहित कर लें या फिर जमीन में गाड़ देना चाहिए।
Pic Credit- instagram/photo_di_factory
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।