Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी पर इस विधि से करें पारण, एक क्लिक में जानें व्रत खोलने का सही समय
आमलकी एकादशी के दिन लोग भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इस साल यह व्रत फाल्गुन महीने में 10 मार्च (Amalaki Ekadashi 2025) को रखा जाएगा। इस व्रत को रखने से सभी दुखों से मुक्ति मिलती है। वहीं जो लोग इस व्रत को रख रहे हैं उन्हें इसका पारण सही नियम से करना चाहिए तो आइए यहां जानते हैं कि क्या है पारण का सही तरीका?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आमलकी एकादशी व्रत इस साल 10 मार्च 2025 को रखा जाएगा। हिंदुओं में एकादशी का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। इस तिथि पर भक्त कठोर उपवास रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। कहते हैं कि जो साधक इस व्रत को रखते हैं, उन्हें श्री हरि की कृपा से कभी परेशान नहीं होना पड़ता है। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि इस व्रत का पारण किया जाता है।
ऐसे में जो लोग इस व्रत का पालन कर रहे हैं, उन्हें इसका पारण विधि अनुसार करना चाहिए, तो आइए इसका नियम और समय जानते हैं।
आमलकी एकादशी पारण विधि (Amalaki Ekadashi 2025 Parana Rules)
सुबह उठें और स्नान करें। पूजा घर की सफाई अच्छी तरह से करें। भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करें और उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें। इसके बाद उन्हें धनिया की पंजीरी, पंचामृत, ऋतु फल, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें। आरती से पूजा का समापन करें। पूजा में हुई गलतियों के लिए माफी मांगे। क्षमता अनुसार, दान करें। फिर चढ़ाए गए प्रसाद से अपने व्रत का पारण करें।
पारण में तामसिक चीजें भूलकर भी न शामिल करें। पूजा और व्रत में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगे। ऐसा करने से आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: नवरात्र के दौरान इस विधि से करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, रखें इन बातों का ध्यान
आमलकी एकादशी पारण समय (Amalaki Ekadashi 2025 Parana time)
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 09 मार्च को सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 10 मार्च को सुबह 07 बजकर 44 मिनट पर होगा। ऐसे में 10 मार्च को (Amalaki Ekadashi 2025 Shubh Muhurat) आमलकी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसके साथ ही इसका पारण 11 मार्च को सुबह 06 बजकर 35 मिनट से 08 बजकर 13 मिनट के बीच होगा। पारण समय के अनुसार करें। साथ ही कुछ दान-पुण्य जरूर करें। इससे व्रत का पूरा फल प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें: Holashtak 2025: शनि दोष से लेकर आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति, होलाष्टक पर करें ये असरदार उपाय
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।