Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025 Wishes: अक्षय तृतीया पर इन शुभ संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं, सोने की तरह चमकेगी किस्मत

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:21 AM (IST)

    अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखती है। यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। इस साल यह (Akshaya Tritiya 2025 Wishes) 30 अप्रैल यानी आज के दिन मनाई जा रही है।

    Hero Image
    Akshaya Tritiya 2025 Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय तृतीया का पावन पर्व धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। इस साल यह शुभ तिथि 30 अप्रैल, दिन बुधवार यानी आज मनाई जा रही है। इस दिन किए गए दान और शुभ काम शुभ फल देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसके साथ ही घर में शुभता का वास होता है। इस शुभ अवसर को और भी शुभ (Akshaya Tritiya 2025 Wishes) बनाने के लिए अपने प्रियजनों को यहां दी गई शुभकामनाएं जरूर भेजें, जो इस प्रकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं (Akshaya Tritiya 2025 Ki Shubhkamnaye)

    • मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।
    • इस अक्षय तृतीया पर आपके घर में धन-धान्य और खुशियों का वास हो।
    • आपके घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो, शांति का वास हो, अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।
    • शुभ और मंगलमय अक्षय तृतीया, यह दिन आपके जीवन में नई उम्मीदें और सफलताएं लेकर आए।
    • अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर हम आपके उज्जवल भविष्य और समृद्धि की कामना करते हैं।
    • सोने की तरह चमके आपकी किस्मत, मां लक्ष्मी बरसाएं आप पर अपनी कृपा, अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!

    • जैसे अक्षय है यह दिन, वैसे ही अक्षय हो आपके जीवन में सुख और शांति, शुभ अक्षय तृतीया।
    • कर्म करें ऐसे कि जीवन में कभी न हो कमी, अक्षय तृतीया लाए आपके लिए खुशियों की झड़ी।
    • यह अक्षय तृतीया आपके जीवन में नए अवसर लाए और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो।
    • आशा और विश्वास के साथ करें शुभ कार्यों का आरंभ, अक्षय तृतीया लाएगी आपके जीवन में समृद्धि अपार।
    • अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन, आइए हम सब मिलकर सकारात्मकता और प्यार फैलाएं।
    • अक्षय रहे सुख आपका, अक्षय रहे धन आपका, अक्षय रहे प्रेम आपका, अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका, अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।

    यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया की रात घर के इन स्थानों पर जलाएं दीपक, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।