Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, होगी बल्ले-बल्ले

    अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही कल्याणकारी माना जा रहा है। 2025 में ग्रहों की खास स्थिति के कारण वृषभ कर्क और सिंह के जातकों के लिए यह पर्व विशेष रूप से फलदायी साबित हो सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों की किस्मत चमक सकती है। ऐसे में इस शुभ दिन (Akshaya Tritiya 2025) पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी विधिपूर्वक पूजा करें।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:28 AM (IST)
    Hero Image
    Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का महत्व।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय तृतीया बहुत का पर्व शुभ माना जाता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली यह तिथि अपने आप में बहुत कल्याणकारी मानी जाती है। इस दिन किए गए दान, जप, तप और शुभ कार्य का अक्षय फल प्राप्त होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) पर ग्रहों की विशेष स्थिति कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी होने वाली है, तो आइए उन राशियों (Lucky Zodiac Signs Akshaya Tritiya) के नाम जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृषभ राशि (Taurus)

    वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया बहुत शुभ साबित हो सकती है। इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा से इनके जीवन में धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और व्यापार में वृद्धि की संभावना है। इसके साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।

    कर्क राशि (Cancer)

    कर्क राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया फलदायी साबित हो सकती है। मां लक्ष्मी की कृपा से अचानक धन लाभ हो सकता है। नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। व्यापार में नए अवसर प्राप्त होंगे और लाभ की स्थिति बनेगी। इसके साथ ही पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और रिश्तों में मधुरता आएगी। साथ ही निवेश के लिए भी यह समय अनुकूल है।

    सिंह राशि (Leo)

    सिंह राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकती है। मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आपके कामों की तारीफ होगी। अगर आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह समय उत्तम है। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा और खुशियों में वृद्धि होगी।

    करें ये अचूक उपाय (Akshaya Tritiya 2025 Upay)

    अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से करें। उन्हें कमल का फूल अर्पित करें और खीर का भोग लगाएं। इस दिन दान-पुण्य करना अत्यंत शुभ माना जाता है, इसलिए अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों को दान करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी और आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा।

    यह भी पढ़ें: Shukrawar Upay: आर्थिक परेशानी का कर रहे हैं सामना, शुक्रवार की रात ये उपाय करने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।