Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया से इन 2 राशियों की चमकेगी किस्मत, कारोबार में मिलेगी सफलता
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) का पर्व धन के देवी मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर को समर्पित है। इस खास तिथि पर सोना और चांदी के अलावा कई चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता जाता है। इस बार अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बन रहे हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख माह में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया के दिन किसी भी काम को करने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं देखा जाता। ज्योतिष गणना के अनुसार, अक्षत तृतीया के दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिसका शुभ असर राशि के जातकों पर पड़ेगा।
अक्षय तृतीया के दिन गजेसकरी राजयोग (Gajkesari Rajyog Benefits) और लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। ऐसा माना जाता है कि इन योग के बनने से मिथुन और मीन राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है। ऐसे में चलिए विस्तार से जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन इन दोनों राशि (Akshaya Tritiya 2025 Lucky Zodiac Signs) के जातक को कौन-से लाभ मिलेंगे?
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: यहां जानें अक्षय तृतीया की पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
मिथुन (Gemini)
अक्षय तृतीया के दिन शुभ योग बनने से मिथुन राशि के लोगों को बिजनेस में लाभ में होगा। साथ ही आपको किसी बड़े काम का ऑफर मिल सकता है, जिससे आपका मन अधिक प्रसन्न होगा। लंबे समय से नौकरी के लिए प्रयास कर लोगों को सफलता मिल सकती है। आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। परिवार के लोगों के साथ रिश्ते अच्छे होंगे।
(378).jpg)
मीन (Pisces)
इसके अलावा अक्षय तृतीया का दिन मीन राशि के जातकों के लिए भी शुभ साबित होने वाला है। इस राशि के लोगों का जीवन खुशहाल होगा। जॉब में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं। साथ ही प्रॉपर्टी या फिर किसी और चीज में निवेश कर सकते हैं। किसी को दिया हुआ पैसा जल्द ही वापस मिल सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे। कारोबार में लाभ देखने को मिल सकता है।
अक्षय तृतीया 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Akshay Tritiya 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर होगी और अगले दिन यानी 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर तिथि खत्म होगी। ऐसे में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 15 मिनट से 04 बजकर 58 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग - पूरे दिन
गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 16 मिनट तक
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं नमक? यहां जानें इसका महत्व
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।