Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर कब और कैसे करें गृह प्रवेश? नोट करें शुभ मुहूर्त

    अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गृह प्रवेश करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है। यह दिन नई शुरुआत के लिए अत्यंत उत्तम है इसलिए पूरे विधि-विधान और शुभ मुहूर्त का ध्यान रखते हुए अपने नए घर में प्रवेश करें। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sat, 19 Apr 2025 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश के नियम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय तृतीया का दिन बहुत अच्छा माना जाता है। यह वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए किसी भी शुभ काम का फल शुभ फल मिलता है। यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर नए कामों की शुरुआत जैसे - विवाह, खरीदारी और गृह प्रवेश जैसे महत्वपूर्ण काम किए जाते हैं। इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) 30 अप्रैल, 2025 को मनाई जाएगी। वहीं, अगर आप इस शुभ दिन अपने नए घर में प्रवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसके कुछ नियम जरूर जान लें, जो इस प्रकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय तृतीया 2025 गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त (Griha Pravesh Kab Karen?)

    अक्षय तृतीया स्वयं सिद्ध मुहूर्त है, जिसका अर्थ है कि इस पूरे दिन को ही शुभ माना जाता है। हालांकि, शुभ चौघड़िया मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए गृह प्रवेश करना और भी अधिक फलदायी हो सकता है। अगर आप इस दिन गृह प्रवेश के लिए और भी बेहतर समय के लिए सोच रहें हैं, तो किसी जानकारी पुरोहित से इसके बारे में जरूर सलाह लें।

    अक्षय तृतीया 2025 शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2025 Shubh Muhurat)

    हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा।

    अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश के नियम (Akshaya Tritiya 2025 Griha Pravesh Niyam)

    • गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करें।
    • अक्षय तृतीया स्वयं ही एक शुभ मुहूर्त है, लेकिन फिर भी आप और अधिक विशिष्ट मुहूर्त चाहते हैं, तो पंडित से सलाह ले सकते हैं।
    • गृह प्रवेश की पूजा विधि-विधान से करें।
    • नए घर में प्रवेश करते समय तांबे के कलश में जल भरकर और उसमें कुछ सिक्के, हल्दी और कुमकुम डालकर प्रवेश करें।
    • घर में प्रवेश करते समय मंगल गीत गाएं और शंख नाद करें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
    • नए घर में प्रवेश करते समय दाहिना पैर पहले अंदर रखें।
    • गृह प्रवेश के दिन नए घर में खीर या कोई मीठी चीज जरूर बनाएं।
    • घर में पर्याप्त रोशनी रखें।
    • गृह प्रवेश से पहले घर को अच्छी तरह से साफ कर लें।
    • घर के वास्तु के अनुसार ही सभी चीजें व्यवस्थित करें।
    • अपनी श्रद्धा अनुसार ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा दें।

    यह भी पढ़ें: Tarot Card Reading: शनिवार के दिन इन बातों का रखें ध्यान, जानिए टैरो विशेषज्ञ की सलाह

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।