Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025: इस साल कब मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, इन कामों से घर में बढ़ेगी धन की आवक

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 03:52 PM (IST)

    अक्षय तृतीय (Akshay Tritiya 2025 date) पर मुख्य रूप से मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है। यह दिन जैन समाज में भी काफी महत्व रखता है क्योंकि वहां इस तिथि को इक्षु तृतीया के रूप में मनाया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि हिंदू धर्म में इस दिन का इतना महत्व क्यों माना गया है।

    Hero Image
    Akshaya Tritiya 2025 अक्षय तृतीया पर क्या करना चाहिए?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल वैशाख माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को हिंदू धर्म में काफी शुभ और पवित्र दिन माना जाता है। अक्षय शब्द का अर्थ होता है कभी न खत्म होने वाला, ऐसे में यदि इस दिन कोई शुभ कार्य किया जाए, तो उसका पुण्य जीवनभर बना रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2025 में अक्षय तृतीया कब मनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त (Akshay Tritiya Shubh Muhurat)

    वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 30 अप्रैल को शाम 05 बजकर 29 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए अक्षय तृतीया का पर्व बुधवार 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दौरान पूजा का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा -

    अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त - प्रातः 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

    (Picture Credit: Freepik)

    अक्षय तृतीया क्यों है इतनी खास

    अक्षय तृतीया, आखा तीज के नाम से भी प्रचलित है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए कार्यों का व्यक्ति को अच्छा परिणाम देखने को मिलता है। इसी के साथ इस तिथि पर किए गए जप-तप, यज्ञ, पितृ-तर्पण, दान-पुण्य आदि का अक्षय फल मिलता है, यानी इसका पुण्य कभी कम नहीं होता। यह तिथि व्यक्ति को सौभाग्य एवं सफलता प्रदान करने वाली है।

    यह भी पढ़ें - Shattila Ekadashi 2025: घर में चाहते हैं मां लक्ष्मी का वास, तो षटतिला एकादशी के दिन घर लाएं ये चीजें

    अधिकांश लोग अक्षय तृतीया पर सोना आदि भी खरीदते हैं, क्योंकि मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से व्यक्ति को भविष्य में धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन को परशुराम जी की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। इतना ही नहीं, अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त भी है। यानी इस दिन पर शादी, सगाई, मुंडन जैसे शुभ व मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इन कार्यों से मिलेगा फायदा

    शुभ फलों की प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया के दिन कुबेर देव और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना जरूर करनी चाहिए। इसी के साथ आप इस दिन सोना, गहने और नया वाहन आदि भी खरीद सकते हैं। साथ ही आप इस दिन पर दान आदि द्वारा भी पुण्य कमा सकते हैं, जिसका लाभ आपको जीवनभर मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Mauni Amavasya 2025: पितरों का तर्पण करते समय करें इस स्तोत्र का पाठ, पितृ दोष होगा दूर

    यह भी पढ़ें: मेष से लेकर मीन तक वार्षिक राशिफल 2025

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।