Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 6 May 2025: मंगलवार के दिन बन रहे हैं कई शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें मुहूर्त

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:11 AM (IST)

    मंगलवार का दिन मुख्य रूप से हनुमान जी के लिए समर्पित माना जाता है। इस दिन पर अगर आप विधिवत रूप से हनुमान जी की पूजा और ध्यान करते हैं तो इससे आपको पवनपुत्र की असीम कृपा मिल सकती है। ऐसे में चलिए पंडित आनंद सागर पाठक जी से जानते हैं आज का पंचांग।

    Hero Image
    Aaj ka Panchang 6 May 2025: पढ़िए आज का पंचांग।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज मंगलवार 6 मई के दिन वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। पंचांग के अनुसार, इस तिथि पर बहुत से शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं।  ऐसे में आइए एस्ट्रोपत्री डॉटकॉम के पंडित आनंद सागर पाठक जी से जानते हैं आज का (Aaj ka Panchang 6 May 2025) पंचांग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का पंचांग (Panchang 6 May 2025)

    वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि समाप्त - प्रातः 08 बजकर 38 मिनट तक

    संवत् - 2082

    नक्षत्र - मघा नक्षत्र दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक

    पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र - आज दोपहर 3 बजकर 53 मिनट से 07 मई शाम 6 बजकर 17 मिनट तक

    योग - ध्रुव, 07 मई प्रातः 12 बजकर 30 बजे तक

    करण -

    कौलव, प्रातः 08 बजकर 38 मिनट तक

    तैतिल, रात 09 बजकर 24 मिनट तक

    वार - मंगलवार

    ऋतु - ग्रीष्म

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 06 बजकर 59 मिनट पर

    चंद्रोदय - दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर

    चन्द्रास्त - देर रात 2 बजकर 38 मिनट पर

    शुभ समय

    ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 4 बजकर 11 मिनट से प्रातः 4 बजकर 54 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 6 बजकर 58 मिनट से शाम 7 बजकर 19 मिनट तक

    निशिता मुहूर्त - रात 11 बजकर 56 मिनट से रात 12 बजकर 39 मिनट तक

    अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 51 मिनट से बजे से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक

    रवि योग - पूरे दिन

    यह भी पढ़ें - Mohini Ekadashi Vrat 2025: मोहिनी एकादशी पर राशि अनुसार करें ये उपाय, ग्रह क्लेश होंगे दूर

    अशुभ समय

    राहुकाल - दोपहर 3 बजकर 39 मिनट से शाम 5 बजकर 19 मिनट तक

    गुलिक काल - दोपहर 12 बजकर 18 मिनट मिनट से दोपहर 1 बजकर 58 मिनट तक

    यमगंडा - प्रातः 8 बजकर 57 मिनट से प्रातः 10 बजकर 38 मिनट तक

    आडल योग - सुबह 5 बजकर 36 मिनट से दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक

    विडाल योग - दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से 7 मई प्रातः 5  बजकर 36 मिनट तक

    दिशा शूल - उत्तर

    यह भी पढ़ें - Shukra Gochar 2025: शुक्र मेष राशि में करेंगे परिवर्तन, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

    यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।