Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 29 December 2024: मासिक शिवरात्रि पर बन रहे हैं कई शुभ योग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 08:19 AM (IST)

    आज यानी 29 दिसंबर को रविवार है। साथ ही चतुर्दशी तिथि है। इस दिन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या दूर होती है। आज कई शुभ योग (Today Shubh Yog) का निर्माण हो रहा है।

    Hero Image
    Aaj ka Panchang 29 December 2024 पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आज यानी 29 दिसंबर को है। इस तिथि पर हर महीने मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है। साथ ही पति-पति के रिश्ते मजबूत होते हैं। इस तिथि पर कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त (Today Puja Time) के विषय में।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 29 December 2024)

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 13 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 34 मिनट पर

    चंद्रोदय- सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर

    चंद्रास्त- शाम 03 बजकर 56 मिनट पर

    वार - रविवार

    ऋतु - हेमंत

    यह भी पढ़ें: Masik Shivaratri 2024: मासिक शिवरात्रि के दिन करें राशि अनुसार महादेव का अभिषेक, रिश्ते होंगे मजबूत

    शुभ समय (Today Shubh Muhurat)

    ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

    विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 07 मिनट से 02 बजकर 48 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 31 मिनट से 05 बजकर 58 मिनट तक

    निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक

    यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2025 Dates: वर्ष 2025 में बुध देव कब-कब करेंगे राशि परिवर्तन? अभी नोट करें डेट और टाइम

    अशुभ समय

    राहुकाल - शाम 04 बजकर 16 मिनट से 05 बजकर 34 मिनट तक

    गुलिक काल - दोपहर 02 बजकर 58 मिनट से 04 बजकर 16 मिनट तक

    दिशा शूल - पश्चिम

    नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल - अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती

    राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ

    यह भी पढ़ें: साल की आखिरी Masik Shivratri के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।