Aaj ka Panchang 02 September 2025: आज है भाद्रपद माह की दशमी तिथि, यहां पढ़ें मंगलवार के शुभ-अशुभ योग
Aaj ka Panchang 2 सितंबर 2025 के अनुसार आज हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। सनातन धर्म में हनुमान जी की उपासना का खास महत्व है। इस दिन व्रत करने से साधक को बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है और अन्न और धन का दान भी जरूर करना चाहिए। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज का पंचांग।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 02 सितंबर को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। इसी तिथि पर सितंबर माह का पहला मंगलवार पड़ रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक के सभी संकट दूर होते हैं और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन कई मंगलकारी योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 02 September 2025) के बारे में।
तिथि: शुक्ल दशमी
मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
दिन: मंगलवार
संवत्: 2082
तिथि: 03 सितंबर को दशमी रात्रि 03 बजकर 53 मिनट तक
योग: प्रीति सांय 04 बजकर 40 मिनट तक
करण: तैतिल दोपहर 03:22 बजे तक
करण: 03 सितंबर को गरज रात्रि 03 बजकर 53 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 06 बजे
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 41 मिनट पर
चंद्रमा का उदय: दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर
चन्द्रास्त: 03 सितंबर को रात 01 बजकर 07 मिनट पर
सूर्य राशि: सिंह
चंद्र राशि: धनु
पक्ष: शुक्ल
शुभ समय अवधि
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 55 बजे से 12 बजकर 46 मिनट तक
अमृत काल: दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से 04 बजकर 40 मिनट तक
अशुभ समय अवधि
राहुकाल: दोपहर 03 बजकर 31 मिनट से सांय 05 बजकर 06 मिनट तक
गुलिकाल: दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से दोपहर 01 बजकर 56 मिनट तक
यमगण्ड: प्रातः 09 बजकर 10 मिनट से प्रातः 10 बजकर 45 मिनट तक
आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव मूल नक्षत्र में रहेंगे…
मूल नक्षत्र: रात्रि 09 बजकर 51 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: क्रोधी, स्थिर मन, अनुशासनप्रिय, आक्रामक, गंभीर व्यक्तित्व, उदार, मिलनसार, दानशील, ईमानदार, कानून का पालन करने वाले, अहंकारी और बुद्धिमान
नक्षत्र स्वामी: केतु
राशि स्वामी: बृहस्पति
देवता: निरति (विनाश की देवी)
प्रतीक: पेड़ की जड़े
करें इस मंत्र का जप
ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !
यह भी पढ़ें- Hanuman Ji: कहीं आपसे नाराज तो नहीं बजरंगबली, मिल सकते हैं ये संकेत
यह भी पढ़ें- Hanuman Puja: मंगलवार की पूजा में जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, सभी प्रकार की बाधाएं होगी दूर
यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।