Aaj ka Panchang 09 April 2025: आज किया जाएगा कामदा एकादशी व्रत का पारण, पंचांग से जानें मुहूर्त
द्वादशी तिथि पर एकादशी व्रत का पारण किया जाता है। ऐसे में आज यानी बुधवार 09 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा। साथ ही आज के दिन कई तरह के शुभ और अशुभ योग भी बन रहे हैं। तो आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और जानते हैं आज के राहुकाल और अन्य मुहूर्त के विषय में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, आज बुधवार 09 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। हिंदू धर्म में बुधवार का दिन मुख्य रूप से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना जाता है, जो प्रथम पूज्य देव की कहलाते हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज के दिन बन रहे शुभ-अशुभ मुहूर्त के बारे में।
आज का पंचांग (Panchang 09 April 2025)
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि समाप्त - रात 11 बजे
नक्षत्र - मघा
वार - बुधवार
ऋतु - वसंत
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 05 मिनट पर
सूर्यास्त - शाम 06 बजकर 46 मिनट पर
चंद्रोदय - दोपहर 03 बजकर 48 मिनट से
चन्द्रास्त - प्रातः 04 बजकर 37 मिनट पर
चन्द्र राशि - सिंह
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04 बजकर 52 मिनट से 05 बजकर 39 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 52 मिनट से शाम 07 बजकर 15 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12 बजकर 16 मिनट से देर रात 01 बजकर 02 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
अमृत काल - सुबह 07 बजकर 21 मिनट से सुबह 09 बजकर 05 मिनट तक
कामदा एकादशी पारण - सुबह 06 बजकर 25 मिनट से सुबह 08 बजकर 54 मिनट तक
यह भी पढ़ें - Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में कब की जाती है शयन आरती और क्या है धार्मिक महत्व?
अशुभ समय
राहुकाल - दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक
गुलिक काल - सुबह 10 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक
गण्ड मूल - सुबह 06 बजकर 25 मिनट से सुबह 09 बजकर 57 06:25 से 09:57
दिशा शूल - उत्तर
नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल
अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ, मीन
यह भी पढ़ें - Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन कर लिए ये काम, तो बनी रहेगी महादेव की कृपा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।