Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivling Puja: नए साल के दिन पहले शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, खुल जाएंगे किस्मत के बंद दरवाजे

    हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। मान्यता के अनुसार सोमवार के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने से साधक को पृथ्वी लोक पर सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। नए साल के पहले दिन शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित करने से इंसान को दुखों से छुटकारा मिलता है।

    By Jagran News Edited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 01 Jan 2024 09:44 AM (IST)
    Hero Image
    Shivling Puja: नए साल के दिन पहले शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, खुल जाएंगे किस्मत के बंद दरवाजे

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Shivling Puja: वर्ष 2024 का आज प्रथम दिन (सोमवार) है। हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। मान्यता के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने से साधक को पृथ्वी लोक पर सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। नए साल के पहले दिन शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित करने से इंसान को दुखों से छुटकारा मिलता है और जीवन सुखमय होता है। आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन भगवान शिव को किन चीजों को अर्पित करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें

    नववर्ष के पहले दिन शिवलिंग का विधिपूर्वक जल से अभिषेक करें। भगवान शिव से प्रार्थना करें कि सदैव उनकी कृपा आप पर बनी रहे।

    इसके अलावा इस दिन शिवलिंग का शहद से अभिषेक करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मंगल देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

    यह भी पढ़ें: New Year 2024: नए साल के पहले दिन करें भगवान शिव के 108 नामों का मंत्र जाप, दूर हो जाएंगे सभी दुख और संताप

    शास्त्रों में पूजा में दूर्वा का खास महत्व है। माना जाता है कि शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाने से साधक की लंबी आयु होती है।

    नए साल के दिन पूजा में भगवान शिव को धतूरा अर्पित करें। इसको अर्पित करने से देवों के देव महादेव की कृपा प्राप्त होती है।

    शिवलिंग पर सुगंधित तेल अर्पित करने से साधक को धन की प्राप्ति होती है और शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से वैवाहिक जीवन सदैव सुखमय रहता है।

    नए साल के पहले दिन शिवलिंग पर चंदन लगाएं। ऐसा करने से इंसान के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

    अगर आपको जीवन में अधिक मेहनत करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर चने की दाल अर्पित करें। मान्यता है कि इससे साधक के भाग्य में वृद्धि होती है।

    यह भी पढ़ें: Lord Shiv Pujan: आज के दिन करें भगवान शिव के इस स्तोत्र का पाठ, अच्छा बीतेगा आपका नया साल

    Author- Kaushik Sharma

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'