Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2024: नए साल के पहले दिन इन मंत्रों का करें जाप, धन की होगी प्राप्ति

    By Jagran News Edited By: Pravin Kumar
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 01:43 PM (IST)

    लोग चाहते हैं कि नया साल उनके जीवन के लिए खुशनुमा रहे। इसके लिए लोग नए साल के पहले दिन कई तरह के कार्य करते हैं जिनके जरिए धन का लाभ मिलता है और घर में खुशियों का वास होता है। मान्यता है कि नए साल के पहले दिन पूजा के दौरान कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से साधक को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    New Year 2024: नए साल के पहले दिन इन मंत्रों का करें जाप, धन की होगी प्राप्ति

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। New Year 2024: नववर्ष के स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। नया साल शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। लोग चाहते हैं कि आने वाला नया साल उनके जीवन के लिए खुशनुमा रहे। इसके लिए लोग नए साल के पहले दिन कई तरह के कार्य करते हैं, जिनके जरिए इंसान को धन का लाभ मिलता है और घर में खुशियों का वास होता है। मान्यता है कि नए साल के पहले दिन पूजा के दौरान कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से साधक को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है और धन से संबंधित समस्या से छुटकारा मिलता है और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छा होगी पूरी

    ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः

    आर्थिक स्थिति के लिए मंत्र

    ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

    धन प्राप्ति मंत्र

    ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।

    ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ।

    ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा ।

    व्यापार वृद्धि मंत्र

    ॐ ऐं श्रीं महालक्ष्म्यै कमल धारिण्यै गरूड़ वाहिन्यै श्रीं ऐं नमः

    कर्ज मुक्ति मंत्र

    ॐ ह्रीं महालक्ष्मी च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ह्रीं ॐ

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर से निकलने से पहले पर्स में रख लें ये चीजें, नहीं होगी धन की कमी

    शिव मूल मंत्र

    ॐ नमः शिवाय॥

    रूद्र मंत्र

    ॐ नमो भगवते रूद्राय ।

    रूद्र गायत्री मंत्र

    ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय

    धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

    महामृत्युंजय मंत्र

    ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

    उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

    कर्ज मुक्ति स्तुति

    ऊँ तां मआ वह जातवेदों लक्ष्मीमनगामिनीम् ।

    यस्यां हिरण्यं विन्देयं गामवश्वं पुरुषानहम् ।।

    अश्वपूर्वां रथमध्यां हस्तिनाद प्रमोदिनीम् ।

    श्रियं देवीमुप ह्रये श्रीर्मा देवी जुषताम् ।।

    ऊँ उपैतु मां देवसख: कीर्तिश्च मणिना सह।

    प्रादुर्भूतोSस्मिराष्ट्रेस्मिन् कीर्त्तिमृद्धिं ददातु मे ।।

    ऊँ क्षुत्पिपासमलां ज्येष्ठामलक्ष्मी नाशयाम्यहम् !

    अभूतिम समृद्धिं च सर्वां निणुर्द में गृहात् ।।

    ऊँ मनस: काममाकूतिं वाच: सत्यमशीमहि ।

    पशूनां रूपमन्नस्य मयि: श्री: श्रयतां दश: ।।

    ऊँ आप: सृजंतु स्निग्धानि चिक्लीत वस मे गृहे ।

    निच देवीं मातरं श्रियं वासय में कुले ।।

    ऊँ आर्दा य: करिणीं यष्टिं सुवर्णां हेममालिनीम् ।

    सूर्यां हिरण्मयीं लक्ष्मी जातवेदो म आवह ।।

    “ॐ अत्रेरात्मप्रदानेन यो मुक्तो भगवान्

    ऋणात् दत्तात्रेयं तमीशानं नमामि ऋणमुक्तये।”

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips for office: अपने ऑफिस का वास्तु करें ठीक, खुलने लगेंगे तरक्की के रास्ते


    Author- Kaushik Sharma

    डिसक्लेमर-'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '