Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shani Chalisa: शनि दोष और अशुभ प्रभाव से बचने के लिए इस विधि से करें शनि चालीसा का पाठ

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 06:00 AM (IST)

    Shani Chalisa lyrics in hindi सनातन धर्म में शनि देव की उपासना का विशेष महत्व है। मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं। बता दें कि शनि देव की उपासना करने से शनि दोष और शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिल जाती है।

    Hero Image
    Shani Chalisa शनि चालीसा के दिन इस विधि से करें शनि चालीसा का पाठ।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Shani Chalisa Lyrics: हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि शनि देव की उपासना करने से साधक को सभी कष्टों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है कि शनि देव की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ प्राप्त होता है। शनिवार का दिन शनि देव की उपासना के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि चालीसा का अवश्य करना चाहिए और इस दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनि चालीसा पाठ की विधि

    • शनि चालीसा के पाठ के लिए हर दिन उत्तम माना जाता है। ऐसा यदि न हो पाए तो शनिवार के दिन शनि मन्दिर में या पीपल के वृक्ष के नीचे शनि चालीसा का पाठ करें।

  • इसके साथ जिन जातकों की कुंडली में शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव पड़ रहा है, उन्हें भी शनिवार के दिन शनि मन्दिर में शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए।

  • साथ ही घर पर शनि चालीसा का पाठ करने से पहले पूजा स्थल पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शांत मन से शनि चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से शनि देव जरूर प्रसन्न होते हैं।

  • शनि चालीसा

    ।। दोहा ।।

    जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल करण कृपाल।

    दीनन के दुख दूर करि, कीजै नाथ निहाल।।

    जय जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महाराज।

    करहु कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज।।

    ।। चौपाई।।

    जयति जयति शनिदेव दयाला । करत सदा भक्तन प्रतिपाला।।

    चारि भुजा, तनु श्याम विराजै । माथे रतन मुकुट छवि छाजै।।

    परम विशाल मनोहर भाला । टेढ़ी दृष्टि भृकुटि विकराला।।

    कुण्डल श्रवण चमाचम चमके । हिये माल मुक्तन मणि दमके।।

    कर में गदा त्रिशूल कुठारा । पल बिच करैं आरिहिं संहारा।।

    पिंगल, कृष्णों, छाया, नन्दन । यम, कोणस्थ, रौद्र, दुख भंजन।।

    सौरी, मन्द, शनि, दश नामा । भानु पुत्र पूजहिं सब कामा।।

    जा पर प्रभु प्रसन्न है जाहीं । रंकहुं राव करैंक्षण माहीं।।

    पर्वतहू तृण होई निहारत । तृण हू को पर्वत करि डारत।।

    राज मिलत बन रामहिं दीन्हो । कैकेइहुं की मति हरि लीन्हों।।

    बनहूं में मृग कपट दिखाई । मातु जानकी गई चतुराई।।

    लखनहिं शक्ति विकल करि डारा । मचिगा दल में हाहाकारा।।

    रावण की गति-मति बौराई । रामचन्द्र सों बैर बढ़ाई।।

    दियो कीट करि कंचन लंका । बजि बजरंग बीर की डंका।।

    नृप विक्रम पर तुहि पगु धारा । चित्र मयूर निगलि गै हारा।।

    हार नौलाखा लाग्यो चोरी । हाथ पैर डरवायो तोरी।।

    भारी दशा निकृष्ट दिखायो । तेलिहिं घर कोल्हू चलवायो।।

    विनय राग दीपक महं कीन्हों । तब प्रसन्न प्रभु है सुख दीन्हों।।

    हरिश्चन्द्र नृप नारि बिकानी । आपहुं भरे डोम घर पानी।।

    तैसे नल परदशा सिरानी । भूंजी-मीन कूद गई पानी।।

    श्री शंकरहि गहयो जब जाई । पार्वती को सती कराई।।

    तनिक विलोकत ही करि रीसा । नभ उडि़ गयो गौरिसुत सीसा।।

    पाण्डव पर भै दशा तुम्हारी । बची द्रौपदी होति उघारी।।

    कौरव के भी गति मति मारयो । युद्घ महाभारत करि डारयो।।

    रवि कहं मुख महं धरि तत्काला । लेकर कूदि परयो पाताला।।

    शेष देव-लखि विनती लाई । रवि को मुख ते दियो छुड़ई।।

    वाहन प्रभु के सात सुजाना । जग दिग्ज गर्दभ मृग स्वाना।।

    जम्बुक सिंह आदि नखधारी । सो फल जज्योतिष कहत पुकारी।।

    गज वाहन लक्ष्मी गृह आवैं । हय ते सुख सम्पत्ति उपजावैं।।

    गर्दभ हानि करै बहु काजा । गर्दभ सिद्घ कर राज समाजा।।

    जम्बुक बुद्घि नष्ट कर डारै । मृग दे कष्ट प्रण संहारै।।

    जब आवहिं प्रभु स्वान सवारी । चोरी आदि होय डर भारी।।

    तैसहि चारि चरण यह नामा । स्वर्ण लौह चांजी अरु तामा।।

    लौह चरण पर जब प्रभु आवैं । धन जन सम्पत्ति नष्ट करावै।।

    समता ताम्र रजत शुभकारी । स्वर्ण सर्व सुख मंगल कारी।।

    जो यह शनि चरित्र नित गावै । कबहुं न दशा निकृष्ट सतावै।।

    अदभुत नाथ दिखावैं लीला । करैं शत्रु के नशि बलि ढीला।।

    जो पण्डित सुयोग्य बुलवाई । विधिवत शनि ग्रह शांति कराई।।

    पीपल जल शनि दिवस चढ़ावत । दीप दान दै बहु सुख पावत।।

    कहत रामसुन्दर प्रभु दासा । शनि सुमिरत सुख होत प्रकाशा।।

    ।। दोहा ।।

    पाठ शनिश्चर देव को, की हों विमल तैयार ।

    करत पाठ चालीस दिन, हो भवसागर पार।।

    डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner