Move to Jagran APP

Ram Navami 2024: राम नवमी की पूजा में करें इस स्तुति का पाठ, जीवन के दुखों से मिलेगा छुटकारा

शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन को राम नवमी के रूप में मनाया जाता है। इस खास अवसर पर लोग घर- मंदिरों में प्रभु राम की विशेष पूजा करते हैं। मान्यता है कि प्रभु की पूजा में आरती और श्रीराम स्तुति का पाठ करने से इंसान को सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Published: Tue, 16 Apr 2024 05:09 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 05:09 PM (IST)
Ram Navami 2024: राम नवमी की पूजा में करें इस स्तुति का पाठ, जीवन के दुखों से मिलेगा छुटकारा
Ram Navami 2024: राम नवमी की पूजा में करें इस स्तुति का पाठ, जीवन के दुखों से मिलेगा छुटकारा

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shree Ram Stuti Lyrics: देशभर में राम नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार राम नवमी का त्योहार 17 अप्रैल को है। शास्त्रों के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन को राम नवमी के रूप में मनाया जाता है। इस खास अवसर पर लोग घर और मंदिरों में प्रभु राम की विशेष पूजा करते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने भगवान श्रीराम प्रसन्न होते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीराम की पूजा में आरती और श्रीराम स्तुति का पाठ न करने से पूजा का सफल नहीं होती। आरती और श्रीराम स्तुति का पाठ करने से इंसान को सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है। आरती और श्रीराम स्तुति इस प्रकार है-

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2024: इन मंत्रों के जप से करें भगवान श्रीराम को प्रसन्न, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

श्रीराम स्तुति लिरिक्स (Shree Ram Stuti Lyrics)

नमो रामाय हरये विष्णवे प्रभविष्णवे,

आदिदेवाय देवाय पुराणाय गदाभृते|

विष्टरे पुष्पके नित्यं निविष्टाय महात्मने,

प्रहष्ट वानरानीकजुष्टपादाम्बुजाय ते ॥

निष्पिष्ट राक्षसेन्द्राय जगदिष्टविधायिने,

नमः सहस्त्रशिरसे सहस्त्रचरणाय च |

सहस्त्राक्षाय शुद्धाय राघवाय च विष्णवे,

भक्तार्तिहारिणे तुभ्यं सीतायाः पतये नमः ॥

हरये नारसिंहाय दैत्यराजविदारिणे,

नमस्तुभ्यं वराहाय दन्ष्ट्रोद्धृतवसुन्धर |

त्रिविक्रमयाय भवते बलियज्ञविभेदिने,

नमो वामन रूपाय नमो मन्दरधारिणे ॥

नमस्ते मत्स्यरूपाय त्रयीपालनकारिणे,

नमः परशुरामाय क्षत्रियान्तकराय ते ।

नमस्ते राक्षसघ्नाय नमो राघवरूपिणे,

महादेवमहाभीममहाकोदण्डभेदिने।।

क्षत्रियान्तकरक्रूरभार्गवत्रास​कारिणे,

नमोस्त्वहल्यासंतापहारिणे चापधारिणे ।

नागायुतबलोपेतताटकादेहहारिणे,

शिलाकठिनविस्तारवालिवक्षोविभेदि​ने ॥

नमो मायामृगोन्माथकारिणेsज्ञानहारिणे,

दशस्यन्दनदु:खाब्धिशोषणागत्स्यरूपिणे ।

अनेकोर्मिसमाधूतसमुद्रमदहारिणे,

मैथिलीमानसाम्भोजभानवे लोकसाक्षिणे ॥

राजेन्द्राय नमस्तुभ्यं जानकीपतये हरे,

तारकब्रह्मणे तुभ्यं नमो राजीवलोचन ।

रामाय रामचन्द्राय वरेण्याय सुखात्मने,

विश्वामित्रप्रियायेदं नमः खरविदारिणे ॥

प्रसीद देवदेवेश भक्तानामभयप्रद,

रक्ष मां करुणासिन्धो रामचन्द्र नमोsस्तु ते ।

रक्ष मां वेदवचसामप्यगोचर राघव,

पाहि मां कृपया राम शरणं त्वामुपैम्यहम्॥

रघुवीर महामोहमपाकुरु ममाधुना,

स्नाने चाचमने भुक्तौ जाग्रत्स्वप्नसुषुप्तिषु |

सर्वावस्थासु सर्वत्र पाहि मां रघुनन्दन ॥

महिमानं तव स्तोतुं कः समर्थो जगत्त्रये ।

त्वमेव त्वन्महत्वं वै जानासि रघुनन्दन ॥

श्रीराम जी की आरती (Shree Ram Aarti Lyrics )

आरती कीजै रामचंद्र जी की ।

हरि हरि दुष्ट दलन सीतापति जी की ।।

पहली आरती पुष्पन की माला ।

काली नागनाथ लाए गोपाला ।।

दूसरी आरती देवकी नंदन ।

भक्त उभारण कंस निकंदन ।।

तीसरी आरती त्रिभुवन मन मोहे ।

रतन सिंहासन सीताराम जी सोहे ।।

चौथी आरती चहुं युग पूजा ।

देव निरंजन स्वामी और न दूजा ।।

पांचवी आरती राम को भावे ।

राम जी का यश नामदेव जी गावे।।

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: लोग क्यों करते हैं अमरनाथ की कठिन यात्रा? महत्व जानकर दर्शन किए बिना नहीं रह पाएंगे आप

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.