Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhashtami 2021: राधाष्टमी पर करें राधा जी के शास्त्रोक्त 32 नामों का जाप, होगी सौभाग्य में वृद्धि

    By Jeetesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 12 Sep 2021 03:30 PM (IST)

    Radhashtami 2021 राधाष्टमी का पर्व 14 सितंबर दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इस दिन शास्त्रों में वर्णित राधा जी के 32 नामों का जाप करने का विधान है। ऐसा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा से धन-धान्य की प्राप्ति होती है....

    Hero Image
    राधाष्टमी पर करें राधा जी के शास्त्रोक्त 32 नामों का जाप, होगी सौभाग्य में वृद्धि

    Radhashtami 2021: हिंदी पंचांग के भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी का अवतरण धरती पर राधा जी के रूप में हुआ था। राधा रानी को कृष्णप्रिया भी कहा जाता है, कृष्ण राधा जी के बिना अधूरे हैं। राधा रानी के पूजन के बिना कृष्ण की पूजा अपूर्ण मानी जाती है। इस साल राधाष्टमी का पर्व 14 सितंबर, दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इस दिन विधि पूर्वक राधा जी के नाम से व्रत और पूजन करने से कृष्ण पूजन पूर्ण होता है और भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस दिन शास्त्रों में वर्णित राधा जी के 32 नामों का जाप करने का विशेष विधान है। ऐसा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा से धन-धान्य की प्राप्ति होती है....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्रोक्त राधा जी के नाम -

    1: मृदुल भाषिणी राधा ! राधा !!

    2: सौंदर्य राषिणी राधा ! राधा !!

    3 : परम् पुनीता राधा ! राधा !!

    4 : नित्य नवनीता राधा ! राधा !!

    5 : रास विलासिनी राधा ! राधा !!

    6 : दिव्य सुवासिनी राधा ! राधा !!

    7 : नवल किशोरी राधा ! राधा !!

    8 : अति ही भोरी राधा ! राधा !!

    9 : कंचनवर्णी राधा ! राधा !!

    10 : नित्य सुखकरणी राधा ! राधा !!

    11 : सुभग भामिनी राधा ! राधा !!

    12 : जगत स्वामिनी राधा ! राधा !!

    13 : कृष्ण आनन्दिनी राधा ! राधा !!

    14 : आनंद कन्दिनी राधा ! राधा !!

    15 : प्रेम मूर्ति राधा ! राधा !!

    16 : रस आपूर्ति राधा ! राधा !!

    17 : नवल ब्रजेश्वरी राधा ! राधा !!

    18: नित्य रासेश्वरी राधा ! राधा !!

    19 : कोमल अंगिनी राधा ! राधा !!

    20 : कृष्ण संगिनी राधा ! राधा !!

    21 : कृपा वर्षिणी राधा ! राधा !!

    22: परम् हर्षिणी राधा ! राधा !!

    23 : सिंधु स्वरूपा राधा ! राधा !!

    24 : परम् अनूपा राधा ! राधा !!

    25 : परम् हितकारी राधा ! राधा !!

    26 : कृष्ण सुखकारी राधा ! राधा !!

    27 : निकुंज स्वामिनी राधा ! राधा !!

    28 : नवल भामिनी राधा ! राधा !!

    29 : रास रासेश्वरी राधा ! राधा !!

    30 : स्वयं परमेश्वरी राधा ! राधा !!

    31: सकल गुणीता राधा ! राधा !!

    32 : रसिकिनी पुनीता राधा ! राधा !!

    कर जोरि वन्दन करूं , मैं नित नित करूं प्रणाम

    रसना से गाती/गाता रहूं , श्री राधा राधा नाम !!

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'