Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangalwar ke Upay: मंगलवार के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ, दूर-दूर तक नहीं सताएगी आर्थिक तंगी

    श्रीराम भक्त हनुमान जी की आराधना के लिए मंगल का दिन बहुत ही उत्तम माना गया है। ऐसे में अगर आप धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार के दिन ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक को हनुमान जी की कृपा से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Tue, 18 Mar 2025 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    Mangalwar ke Upay: मंगलवार के दिन इस तरह करें हनुमान जी को प्रसन्न।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कई साधक हनुमान जी की कृपा के लिए मंगलवार के दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना और व्रत आदि भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी के कृपा के पात्र बनना चाहते हैं, तो इसके लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा के साथ-साथ इस स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। इससे आपको धन संबंधी परेशानियों से भी मुक्ति मिल सकती है। इसी के साथ इस स्तोत्र का रोजाना पाठ करना भी काफी लाभकारी माना गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋण मोचन मंगल स्तोत्र

    मङ्गलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः।

    स्थिरासनो महाकयः सर्वकर्मविरोधकः।।

    लोहितो लोहिताक्षश्च सामगानां कृपाकरः।

    धरात्मजः कुजो भौमो भूतिदो भूमिनन्दनः।।

    अङ्गारको यमश्चैव सर्वरोगापहारकः।

    व्रुष्टेः कर्ताऽपहर्ता च सर्वकामफलप्रदः।।

    एतानि कुजनामनि नित्यं यः श्रद्धया पठेत्।

    ऋणं न जायते तस्य धनं शीघ्रमवाप्नुयात्।।

    धरणीगर्भसम्भूतं विद्युत्कान्तिसमप्रभम्।

    कुमारं शक्तिहस्तं च मङ्गलं प्रणमाम्यहम्।।

    स्तोत्रमङ्गारकस्यैतत्पठनीयं सदा नृभिः।

    न तेषां भौमजा पीडा स्वल्पाऽपि भवति क्वचित्।।

    रोजाना खासकर मंगलवार के दिन ऋण मोचन मंगल स्तोत्र के पाठ करने से साधक को हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है। साथ ही श्रद्धापूर्वक इस स्तोत्र के पाठ से जातक को कर्ज की समस्या से भी राहत मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Masik Krishna Janmashtami पर जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, संतान से जुड़ी समस्या होगी दूर

    अङ्गारक महाभाग भगवन्भक्तवत्सल।

    त्वां नमामि ममाशेषमृणमाशु विनाशय।।

    ऋणरोगादिदारिद्रयं ये चान्ये ह्यपमृत्यवः।

    भयक्लेशमनस्तापा नश्यन्तु मम सर्वदा।।

    अतिवक्त्र दुरारार्ध्य भोगमुक्त जितात्मनः।

    तुष्टो ददासि साम्राज्यं रुश्टो हरसि तत्ख्शणात्।।

    विरिंचिशक्रविष्णूनां मनुष्याणां तु का कथा।।

    तेन त्वं सर्वसत्त्वेन ग्रहराजो महाबलः।।

    पुत्रान्देहि धनं देहि त्वामस्मि शरणं गतः।

    ऋणदारिद्रयदुःखेन शत्रूणां च भयात्ततः।।

    एभिर्द्वादशभिः श्लोकैर्यः स्तौति च धरासुतम्।

    महतिं श्रियमाप्नोति ह्यपरो धनदो युवा।।

    ।। इति श्री ऋणमोचक मङ्गलस्तोत्रम् सम्पूर्णम्।।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वह अपने भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन को बजरंगबली की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही खास माना गया है। इस दिन पर आप विशेष पूजा-अर्चना और भक्तिभाव के साथ हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Astro Tips: बार-बार बिगड़ रहे हैं काम, तो रोजाना करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।