Laddu Gopal: लड्डू गोपाल के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना पूजा का नहीं मिलेगा फल
हिंदू मान्यताओं के अनुसार लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja Niyam) की विधिवत रूप से सेवा करने से साधक के घर-परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। वहीं अगर आपके घर में लड्डू गोपाल जी की मूर्ति स्थापित है तो उसकी सेवा से जुड़े नियमों का ध्यान भी जरूर रखना चाहिए ताकि सेवक पर श्री कृष्ण जी की कृपा बनी रहे।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। लड्डू गोपाल की जी पूजा भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप में की जाती है। लड्डू गोपाल दी की सेवा साधक एक छोटे बालक की तरह ही करते हैं। बाल-गोपाल की सेवा से संबंधित कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखने पर ही आप पूजा का फल प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि लड्डू गोपाल के पास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए, वरना इससे आपके जीवन की परेशानियां बढ़ सकती हैं।ॉ
दूर कर दें ऐसी मूर्ति
लड्डू गोपाल के पास-पास कभी भी टूटी-फूटी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता का वास होता है। ऐसे में आप देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति को किसी पवित्र नदी या जलाशय में प्रवाहित कर सकते हैं।
न रखें ये चीजें
घर के मंदिर या जिस स्थान पर आप लड्डू गोपाल जी को रखते हैं, वहां कभी भी गंदे कपड़े, जूते-चप्पल आदि नहीं रखने चाहिए। साथ ही लड्डू गोपाल जी के आस-पास कबाड़ आदि भी इकट्ठा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से लड्डू गोपाल नाराज हो सकते हैं, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि की कमी होने लगती है।
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal: घर में लड्डू गोपाल की कैसी मूर्ति रखनी चाहिए? जरूर जान लें सेवा के नियम
फैल सकती है नेगेटिविटी
लड्डू गोपाल जी को भोग लगाने के लगभग 10 मिनट बाद उसे हटा लेना चाहिए, वरना वह चीज जूठी मानी जाती है। इसी के साथ लड्डू गोपाल के पास जूठे बर्तन आदि भी नहीं रखने चाहिए। वरना इसके आपको नकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
ध्यान रखें ये बातें
लड्डू गोपाल जी के उतारे हुए कपड़े भी दोबारा धोने के बाद ही मंदिर में रखने चाहिए। इसी के साथ पूजा के दौरान अगर आप अगरबत्ती, धूपबत्ती या दीपक जला रहे हैं, तो उसे लड्डू गोपाल जी के बहुत पास न रखें। क्योंकि लड्डू गोपाल जी को एक बालक ही माना जाता है, ऐसे में इन चीजों से उन्हें परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal Puja: लड्डू गोपाल को इन चीजों से करवाएं स्नान, दुख-दरिद्रता का नहीं रहेगा कोई स्थान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।