Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatu Shyam Aarti: हारे का सहारा कहलाते हैं बाबा खाटू श्याम, यहां पढ़ें आरती

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:30 AM (IST)

    खाटू श्याम जी की विशेष मान्यता है। खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। माना जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा के दर्शन करने पहुचता है उसकी सभी मुराद पूरी होती है। ऐसे में यदि आप भी खाटू बाबा की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो खाटू श्याम जी की पूजा के दौरान खाटू जी की आरती जरूर करें।

    Hero Image
    Khatu Shyam Aarti: बाबा खाटू श्याम की आरती।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Khatu Shyam ji ki Arti: खाटू श्याम जी की कथा महाभारत काल से जुड़ी हुई है। उन्हें तीन बाण धारी, हारे का सहारा जैसे कई नामों से पुकारा जाता है। खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण का ही कलयुगी अवतार माना गया है। खाटू श्याम मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए खाटू श्याम दरबार जरूर जाना चाहिए। साथ ही आप घर पर भी खाटू जी की पूजा-अर्चना द्वारा उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा खाटू श्याम की आरती

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    खाटू धाम विराजत,

    अनुपम रूप धरे॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    रतन जड़ित सिंहासन,

    सिर पर चंवर ढुरे ।

    तन केसरिया बागो,

    कुण्डल श्रवण पड़े ॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    गल पुष्पों की माला,

    सिर पर मुकुट धरे ।

    खेवत धूप अग्नि पर,

    दीपक ज्योति जले ॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    मोदक खीर चूरमा,

    सुवरण थाल भरे ।

    सेवक भोग लगावत,

    सेवा नित्य करे ॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    झांझ कटोरा और घडियावल,

    शंख मृदंग घुरे ।

    भक्त आरती गावे,

    जय-जयकार करे ॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    जो ध्यावे फल पावे,

    सब दुख से उबरे ।

    सेवक जन निज मुख से,

    श्री श्याम-श्याम उचरे ॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    श्री श्याम बिहारी जी की आरती,

    जो कोई नर गावे ।

    कहत भक्त-जन,

    मनवांछित फल पावे ॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जी श्री श्याम हरे ।

    निज भक्तों के तुमने,

    पूरण काज करे ॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे।

    खाटू धाम विराजत,

    अनुपम रूप धरे॥

    ॐ जय श्री श्याम हरे,

    बाबा जय श्री श्याम हरे ।

    यह भी पढ़ें - Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी का शीश कुरुक्षेत्र से कैसे पहुंचा सीकर? जानिए इससे जुड़ी कथा

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'