Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Grah Remedies: फैसले लेने में होती है दिक्कत, बिजनेस में नहीं हो रहा मुनाफा… बुधवार को करें ये उपाय

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 06:45 PM (IST)

    Budh Grah Remedies बुद्धि व्यापार और धन का कारक ग्रह ज्योतिष में बुध को माना गया है। कुंडली में बुध मजबूत होने पर व्यक्ति बुद्धिमान और हाजिर जवाब होता है। साथ ही व्यापार में लाभ मिलता है। कमजोर बुध के कारण फैसले लेने में कठिनाई होती है। बुधवार को गणेश जी की पूजा हरी दूर्वा अर्पित करने से राहत मिलती है।

    Hero Image
    Budh Grah Remedies: बुधवार के दिन पौधे लगाने से बुध ग्रह मजबूत होता है।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि व्यापार संचार का कारक माना जाता है। यह धन का भी कारक ग्रह है। यदि कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है, तो व्यक्ति की बुद्धि बहुत तेज होती है। गणित के मामले में उसका कोई तोड़ नहीं होता और वह हाजिर जवाब इंसान होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि बुध मजबूत होता है, तो व्यक्ति हमेशा राजकुमार के जैसा दिखता है। यदि बुध ग्रह मजबूत होता है, तो व्यक्ति को व्यापार में बहुत तरीके का लाभ मिलता है। मगर, जब कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो जाता है, तो फैसले लेने में दिक्कत होने लगती है। बिजनेस में मुनाफा नहीं होता।

    काफी कोशिश में करने के बाद भी व्यक्ति अपनी बात को सही तरीके से न तो रख पाता है और नहीं अपने फायदे की बात कह पता है। ऐसे में जरूरी है कि बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं। बुधवार के दिन कुछ सरल उपाय करने से आपको इन सभी समस्याओं से फायदा मिलने लगेगा।  

    जानिए क्या उपाय करने हैं

    बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से विघ्नहर्ता इन सभी परेशानियों को दूर करते हैं और बुद्धि को मजबूत करते हैं। बुधवार के दिन हरी घास, जिसे दूर्वा कहते हैं, वह गणेश जी के चरणों में अर्पित करें। 

    बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनना शुरू कर दें। महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां हरे रंग की वस्तुओं को अपने पास रखें। घर में हरी सब्जियां या हरे पौधे लगाए जिससे कि बुद्ध की सकारात्मक ऊर्जा घर के हर सदस्य को मिलाने लगे। 

    बुधवार के दिन हरी मूंग हरी सब्जियां या हरे कपड़ों का किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें। आप चाहे तो किसी ब्राह्मण को भी यह चीज दे सकते हैं। गाय को हरा चारा खिलाएं, इससे भी बुध ग्रह मजबूत होता है। बुधवार को "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का 108 बार जाप करने से बुध ग्रह मजबूत होता है। 

    यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में किस दिशा में बनवाएं सीढ़ियां, यदि वास्तु दोष हैं तो कैसे करें दूर 

    बुधवार के दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाने और उसके पास दीपक जलाने से बुध ग्रह प्रसन्न रहते हैं तथा उनकी सकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति को मिलती है। यदि यह उपाय आप अपने घर के पौधे पर कर रहे हैं, तो इसका लाभ परिवार के सभी सदस्यों को मिलता है। 

    बुधवार के दिन भगवान गणेश की आराधना करते हुए हरे रंग के पेन से लिखें। व्यापारी वर्ग के लोगों को हरे रंग का पर्स अपने पास में रखना चाहिए। इसके अलावा आप जरूरतमंद बच्चों को हरे रंग की पेंसिल या किताबें दान करते हैं, तो इससे भी बुध ग्रह मजबूत होता है।

    यह भी पढ़ें- Dream Signs: ऐसे सपने आएं, तो समझ लीजिए जल्द घर आ सकता है शादी का रिश्ता

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।