Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanteras 2025: इन मंत्रों के जप से करें भगवान धन्वंतरि को प्रसन्न, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 09:00 PM (IST)

    धनतेरस 18 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर मनाया जाएगा। इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है, जो समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। उनकी पूजा से सुख, सौभाग्य और शारीरिक-मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। लोग इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी भी करते हैं।  

    Hero Image

    Dhanteras 2025: धनतेरस का धार्मिक महत्व

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 18 अक्टूबर को धनतेरस है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन भगवान धन्वंतरि की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही सोने और चांदी से निर्मित आभूषणों की खरीदारी की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    dhanteras mantra

    सनातन शास्त्रों में निहित है कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इस शुभ अवसर पर हर साल कार्तिक माह में दीवाली से दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है।

    भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी भगवान धन्वंतरि को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो धनतेरस के दिन आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन मंत्रों का जप करें।

    भगवान धन्वंतरि के नाम

    • ॐ श्रीमते नमः
    • ॐ धन्वन्तरये नमः
    • ॐ देवाय नमः
    • ॐ शुचये नमः
    • ॐ सर्वाश्चर्यमयाय नमः
    • ॐ धामरूपिणे नमः
    • ॐ परबलार्दनाय नमः
    • ॐ नित्याय नमः
    • ॐ सर्वेश्वराय नमः
    • ॐ सत्याय नमः
    • ॐ सत्यनिष्ठाय नमः
    • ॐ परात्पराय नमः
    • ॐ चतुर्भुजाय नमः
    • ॐ प्रसन्नात्मने नमः
    • ॐ सर्वविघ्न-निवारकाय नमः
    • ॐ कामदाय नमः
    • ॐ करुणासिन्धवे न
    • ॐ कमलाकामुकाय नमः
    • ॐ परस्मै नमः
    • ॐ पुरुष्टुताय नमः
    • ॐ पुण्यकीर्तये नमः
    • ॐ क्रतुभुजे नमः
    • ॐ जनार्दनाय नमः
    • ॐ भगवते नमः
    • ॐ भक्तवत्सलाय नमः
    • ॐ दरस्मिताय नमः
    • ॐ सुरोत्तमाय नमः
    • ॐ सर्वशक्तिमयाय नमः
    • ॐ अनन्ताय नमः
    • ॐ सर्वसाक्षिणे नमः
    • ॐ दामोदराय नमः
    • ॐ सर्वज्ञाय नमः
    • ॐ सर्वदाय नमः
    • ॐ सत्यवाचे नमः
    • ॐ सत्यविक्रमाय नमः
    • ॐ शिपिविष्टाय नमः
    • ॐ परन्धाम्ने नमः
    • ॐ शान्ताय नमः
    • ॐ उदाराय नमः
    • ॐ सनातनाय नमः
    • ॐ प्रियव्रताय नमः
    • ॐ नारसिंहाय नमः
    • ॐ कमठाय नमः
    • ॐ अव्ययाय नमः
    • ॐ सुधाप्रदाय नमः
    • ॐ भैषज्य-कराय नमः
    • ॐ रामाय नमः
    • ॐ कृतिने नमः
    • ॐ कामदुहे नमः
    • ॐ भक्तपालकाय नमः
    • ॐ वीर्यवते नमः
    • ॐ देवदेवाय नमः
    • ॐ जगन्नाथाय नमः
    • ॐ दक्षाय नमः
    • ॐ प्राणदाय नमः
    • ॐ प्राणरूपाय नमः
    • ॐ प्रणतार्तिहराय नमः
    • ॐ अच्युताय नमः
    • ॐ प्रियोपदेशकाय नमः
    • ॐ श्रीदाय नमः
    • ॐ श्रीमयाय नमः
    • ॐ श्रीनिकेतनाय नमः
    • ॐ आयुर्वेद-प्रवक्त्रे नमः
    • ॐ धन्विने नमः
    • ॐ हरये नमः
    • ॐ कर्त्रे नमः
    • ॐ कारयित्रे नमः
    • ॐ प्रज्ञारूपाय नमः
    • ॐ सर्वजीवेश्वराय नमः
    • ॐ जिष्णवे नमः
    • ॐ भृश-व्यूहात्मकाय नमः
    • ॐ अभवाय नमः
    • ॐ अब्जारुहाय नमः
    • ॐ सहस्राक्षाय नमः
    • ॐ राजेन्द्राय नमः
    • ॐ सुभोगभाजे नमः
    • ॐ सर्वार्थाय नमः
    • ॐ सर्वसाधकाय नमः
    • ॐ लोककृते नमः
    • ॐ लोकेशाय नमः
    • ॐ पावनाय नमः
    • ॐ पापसंहर्त्रे नमः
    • ॐ लोकपावनाय नमः
    • ॐ कोदण्डिने नमः
    • ॐ शुद्धाय नमः
    • ॐ अनन्तदृष्टये नमः
    • ॐ लोकातीताय नमः
    • ॐ पुण्यकीर्तये नमः
    • ॐ लोकनाथाय नमः
    • ॐ निवृत्तात्मने नमः
    • ॐ धीरोदात्ताय नमः
    • ॐ माननीयाय नमः
    • ॐ प्रतापवते नमः
    • ॐ सुकीर्तिमते नमः
    • ॐ सुभगाय नमः
    • ॐ सुन्दराय नमः
    • ॐ सुप्रतापाय नमः
    • ॐ त्रिगुणाय नमः
    • ॐ त्रिगुणात्मकाय नमः
    • ॐ लोकात्मने नमः
    • ॐ अर्चारूपाय नमः
    • ॐ त्रिविक्रमाय नमः
    • ॐ महातेजसे नमः
    • ॐ धर्मपरायणाय नमः
    • ॐ जितक्रोधाय नमः
    • ॐ जगत्प्रियाय नमः
    • ॐ सर्वात्मने नमः

    यह भी पढ़ें- इस Diwali और Dhanteras पर जरूर करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

    यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले पुष्य नक्षत्र का महासंयोग, यहां नोट करें सोना और वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।