Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज करें पूजा इससे मिलेगी शांति और संतुष्‍टि

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Fri, 23 Feb 2018 04:42 PM (IST)

    रोज पूजा करने से मन शांत रहता है। इसलिए रोजविधि पूर्वक श्रद्धा से पूजा करें, और उसमें कुछ बातों का अवश्‍य ध्‍यान रखें।

    रोज करें पूजा इससे मिलेगी शांति और संतुष्‍टि

    इनको शामिल करें प्रतिदिन पूजा में

    मन की शांति के लिए प्रतिदिन पूजा का नियम अवश्‍य बनायें। इसके लिए प्रात काल स्‍नान आदि से शुद्ध हो कर पवित्र मन से पंचदेव कहलाने वाले सूर्य, गणेश, दुर्गा, शिव और विष्णु, की आराधना का संकल्‍प लें। रोज के अलावा किसी भी शुभ कार्य से पूर्व भी इनकी पूजा करनी चाहिए। प्रतिदिन पूजन करते समय इन पंचदेव का ध्यान करना चाहिए। इससे धन, वैभव, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही घर के मंदिर में सुबह और शाम को दीपक अवश्य जलाएं, जिसमें से एक दीपक घी का और एक दीपक तेल का होना अच्‍छा रहता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इन बातों का रखें ख्‍याल

    किसी भी पूजा की पूर्णता के लिए दान दक्षिणा करना अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। भगवान पर गंगाजल चढ़ना शुभ होता है पर उसे प्लास्टिक की बोतल जैसे कृत्रिम सामग्री से बने बर्तन में रखना सही नहीं है। इसी तरह गंगाजल एल्युमिनियम और लोहे से बने बर्तनों में भी ना रखें क्‍योंकि ये अपवित्र धातु मानी जाती हैं। अच्‍छा होगा की उसे तांबे के बर्तन में ही रखें। पूजा में प्रतिदिन सूर्य को जल अवश्‍य चढ़ायें पर ऐसा माना जाता है कि उन्‍हें शंख के जल से अर्घ्य नहीं देना चाहिए। तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए ना तोड़ें, क्‍योंकि शास्त्रों की माने तो ऐसे पत्‍तों को भगवान स्वीकार नहीं करते हैं।