Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Mantra: मंगलवार को करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, पूरी होंगी मनोकामनाएं

    By Jeetesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Jun 2021 02:05 PM (IST)

    Hanuman Mantra रूद्रावतार हनुमान जी कलियुग के देवता हैं बल-बुद्धि के निधान हैं। शास्त्रों के अनुसार मंगलावार का दिन पवनसुत हनुमान जी को समर्पित है। आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्रों को जिनका मंगलवार को जाप करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी...

    Hero Image
    मंगलवार को करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, पूरी होंगी मनोकामनाएं

    Hanuman Mantra : रूद्रावतार हनुमान जी कलियुग के देवता हैं, बल-बुद्धि के निधान हैं । हनुमान जी भक्तों के संकट को क्षण भर में हर लेते हैं इसलिए इन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार मंगलावार का दिन पवनसुत हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार के दिन हनुमान जी का स्मरण करने से सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं तथा भूत-प्रेत बाधा, शनिदोष आदि की समाप्ति होती है। आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्रों को जिनका मंगलवार को जाप करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1-संकट दूर करने के लिए मंत्र

    जीवन में आने वली सभी समस्याओं को दूर करने के लिए और संकटों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

    ॐ तेजसे नम:।

    ॐ शूराय नम:।

    ॐ शान्ताय नम:।

    ॐ मारुतात्मजाय नमः।

    ऊं हं हनुमते नम:।

    2- प्रेत बाधा दूर करने के लिए

    इस मंत्र का जाप मंगलवार को 11 बार करने से सभी प्रकार की भूत-प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों को दूर किया जा सकता है।

    नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।

    3- शत्रु विजय का मंत्र

    हनुमान जी के इस मंत्र का जाप मंगलवार या शनिवार को करने से व्यक्ति को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।

    ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

    4- नौकरी में सफलता पाने के लिए

    नौकरी या रोजगार के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी के लड्डू को भोग लगाना चाहिए तथा हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठकर इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

    ॐ पिंगाक्षाय नमः।

    5- रोगों और कष्ट से मुक्ति के लिए

    हनुमान जी इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार के रोग और कष्टों से मुक्ति मिलती है।

    ऊं हं हनुमते नम:। या मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'