Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन पूजा के समय राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, बनेंगे सारे बिगड़े काम
धार्मिक मत है कि भगवान शिव की पूजा करने से विवाहित स्त्रियों के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं। इसके लिए सभी वर्ग के साधक सोमवार के दिन भगवान शिव (Somwar Ke Upay) की पूजा-उपासना करते हैं। भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपा-दृष्टि बरसाते हैं। उनकी कृपा से भक्त के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को प्रिय है। इस दिन भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही सोमवार का व्रत रखा जाता है। भगवान शिव की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। शिव पुराण में निहित है कि मां पार्वती ने वर रूप में भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए सोलह सोमवार का व्रत रखा था। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से मां पार्वती का विवाह भगवान शिव से हुआ था। अतः साधक भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा करते हैं। अगर आप भी भगवान शिव की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद श्वेत वस्त्र धारण करें। इसके बाद दूध, दही या घी से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस समय राशि अनुसार मंत्र का जप करें। भगवान शिव का अभिषेक करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।
यह भी पढ़ें: बेहद निराला है बदरीनाथ धाम, जानें इस मंदिर से जुड़ी अहम बातें
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक सोमवार के दिन पूजा के समय 'ॐ महाकाल नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- वृषभ राशि के जातक महादेव की कृपा पाने हेतु 'ॐ रुद्रनाथ नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- मिथुन राशि के जातक शिवजी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ उमापति नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- कर्क राशि के जातक शिव-शक्ति की कृपा-दृष्टि पाने के लिए 'ॐ चंद्रमोली नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- सिंह राशि के जातक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ ओंकारेश्वर नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- कन्या राशि के जातक महादेव की कृपा पाने के लिए 'ॐ महामायायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- तुला राशि के जातक सोमवार के दिन 'ॐ भोलेनाथ नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक महादेव को प्रसन्न करने हेतु 'ॐ कैलाश पति नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- धनु राशि के जातक मनचाही मुराद पाने के लिए 'ॐ ज्योतिलिंग नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।
- मकर राशि के जातक दुखों से मुक्ति पाने के लिए 'ॐ भूतनाथ नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- कुंभ राशि के जातक आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए 'ॐ चंद्रधारी नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- मीन राशि के जातक सोमवार के दिन पूजा के समय 'ॐ अमरनाथ नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।
यह भी पढ़ें: सोमवार को इन 5 चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।