Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhagwan Ganesh Puja Upay: इन बातों का ध्यान रखकर करें भगवान गणेश की पूजा, दूर जाएगा वास्तु दोष का खतरा

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 04:00 PM (IST)

    Bhagwan Ganesh Puja Upay बुधवार का दिन भगवान गणेश की पुँज के लिए समर्पित है। भगवान गणेश की पूजा प्रथम देवता के रूप में की जाती है। मान्यता है कि उनकी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Bhagwan Ganesh Puja Upay: बुधवार के दिन करें भगवान गणेश को प्रसन्न करने के ये उपाय।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Bhagwan Ganesh Puja Upay: सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। यही कारण है कि किसी भी मांगलिक कार्य को आरंभ करने से पहले भगवान गणेश की विधिवत उपासना की जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि बुधवार का दिन भगवान गणेश की उपासना के लिए सबसे उत्तम होता है। मासिक चतुर्थी व्रत के बाद भगवान गणेश की विशेष पूजा इसी दिन की जाती है। मान्यता है कि भगवान गणेश की उपासना करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। बता दें घर में भगवान गणेश की विधिवत उपासना करना बहुत लाभदायक होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से कई प्रकार दोष एवं परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखकर की जानी चाहिए भगवान गणेश की उपासना।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • शास्त्रों में बताया गया है कि जिस घर में भगवान गणेश की उपासना की जाती है, वहां हर समय सुख-शांति का वातावरण बना रहता है। साथ ही घर में गणेश जी की एक प्रतिमा या चित्र अवश्य होनी चाहिए।

  • कई बार देखा जाता है कि भगवान गणेश जी की प्रतिमा में उनका सूंड दाएं या बाएं दिशा में होती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घर में गणेश जी के मूर्ति को यदि आप स्थापित करें, तो उनकी सूंड बायीं दिशा में मुड़ी हो।

  • कार्यस्थल पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उनकी खड़े हुए मुद्रा में चित्र अथवा मूर्ति लगी हो। ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होती है और दिशा का ध्यान रखें कि उनका मुख दक्षिण दिशा में या नैऋय कोण में हो।

  • वास्तु दोष से मुक्ति के लिए इस बात का ध्यान रखें कि घर में उनकी मूर्ति को जरूर स्थापित करें। साथ ही घर के मुख्य द्वार पर एकदंत की प्रतिमा अवश्य लगाएं। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है और व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं का आगमन होता है।

  • ग्रह दोष के मुक्ति के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की उपासना अवश्य करें। साथ ही घर में स्वास्तिक चिन्ह अवश्य बनाएं। ऐसा करने से वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है।

  • डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।