Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology 2025: आने वाले साल में इस मूलांक के बदलेंगे दिन, दूर होगी पैसों की किल्लत

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 05:41 PM (IST)

    जल्द ही नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मूलांक (numerology and financial succes) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आने वाला साल यानी 2025 काफी अच्छा गुजरने वाला है। इस मूलांक को घर-परिवार से लेकर बिजनेस आदि के क्षेत्र में भी काफी लाभ देखने को मिलने वाला है।

    Hero Image
    Numerology: साल 2025 में इस मूलांक के बदलेंगे दिन।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है। इसकी सहायता से भी व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। इस शास्त्र में व्यक्ति की जन्म तिथि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि मूलांक भी जन्मतिथि से ही ज्ञात किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मूलांक है खास

    अगर किसी जातक का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 09 (Mulank 9 predictions 2025) माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी मंगल ग्रह हैं जो बहुत ही ऊर्जावान माने जाते हैं और साहस व ताकत के कारक होते हैं। ऐसे में इस मूलांक के जातक अपनी मेहनत के बल पर सभी कठिनाइयों को पार करके सफलता हासिल करते हैं।

    (Picture Credit: Freepik)

    कैसा रहेगा 2025

    मूलांक 09 (Mulank 9 wealth predictions) की बात करें तो साल 2025 इस मूलांक के लिए काफी खास रहने वाला है। आने वाले साल में इन जातकों के सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे। आपको हर कार्य में सफलता मिलने वाली है। साथ ही नौकरी या बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए भी नया साल काफी अच्छा बीतने वाला है। आपके लिए आर्थिक समृद्धि के योग बनेंगे, साथ ही परिवार में भी सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।  

    यह भी पढ़ें - Lucky Girls Personality: अपने पति की किस्मत बदल देती हैं इस तारीख के दिन जन्म लेने वाली लड़कियां

    नए साल में ये होगा खास

    तकनीकी, सुरक्षा और खेल आदि क्षेत्र से जुड़े जातकों (numerology 2025 forecast) के लिए आने वाला साल काफी अच्छा रहने वाला है। आप इस साल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए आपकी सराहना भी की जाएगी। साल 2025 में आपके लिए शुभ अंक 19 होगा, वहीं शुभ रंग की बात करें, तो आपके लिए हरा रंग शुभ रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips: न करें घर की दहलीज से जुड़ी ये गलतियां, वरना बिगड़ते चले जाएंगे आपके काम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।