Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ank Jyotish: अगले साल इस मूलांक के जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, कदम चूमेगी सफलता

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:41 PM (IST)

    ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) का महत्व दिया गया है जो मूलांक पर आधारित है। व्यक्ति की जन्म तिथि से उसका मूलांक ज्ञात किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 22 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 04 माना जाएगा क्योंकि 02 और 02 को जोड़ने पर 04 प्राप्त होता है।

    Hero Image
    Ank Jyotish अगले साल इस मूलांक के जातक पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। आने वाला साल ज्योतिष दृष्टि से कुछ मूलांक के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है। इसके अनुसार, कुछ जातकों पर नए साल में देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है, जिससे इन जातकों को धन लाभ की स्थिति देखने को मिलने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मूलांक है खास

    हम यहां मूलांक 06 की बात कर रहे हैं। जब किसी जातक का जन्म किसी भी महीने की 06, 15 या फिर 24 तारीख को होता है, तो उनका मूलांक 06 (Mulank 6 predictions) माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी शुक्र ग्रह माने जाते हैं, जो प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण और सुख-समृद्धि के कारक भी हैं। वहीं मूलांक 06, मां लक्ष्मी का भी प्रिय माना जाता है। ऐसे में आने वाले साल यानी 2025 में इस मूलांक को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा की प्राप्ति होने वाली है।

    कैसे होते हैं ये जातक

    मूलांक 06 के जातक बहुत ही लोग मेहनती होते हैं और किसी भी कार्य को करने से पीछे नहीं हटते। मां लक्ष्मी की कृपा से इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और यह ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं। साथ ही यह आकर्षक व्यक्तित्व के भी होते हैं। स्वभाव की बात करें, तो ये जातक हंसमुख और मिलनसार होते हैं।  

    यह भी पढ़ें - Ank Jyotish: करियर में खूब तरक्की पाते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, मेहनत का मिलता है पूरा फल

    (Picture Credit: Freepik)

    इन राशियों को भी मिलेगा लाभ

    शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के भी स्वामी हैं। इस प्रकार साल 2025 इस दोनों राशियों के लिए भी खास रहने वाला है। आपको आर्थिक मामलों के साथ-साथ लव लाइफ में भी लाभ देखने को मिलने वाला है। साथ ही और अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए आप कुछ उपाय भी कर सकते हैं। जिसके अनुसार, वृषभ और तुला राशि के जातकों को शुक्रवार के दिन मां दुर्गा और मां लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें -  Grah Gochar 2025 Date: जनवरी महीने में 5 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन लोगों की चमकेगी फूटी किस्मत

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।