Numerology: 4 तारीख को जन्मे लोग होते हैं बेहद वफादार, होती हैं ये खास खूबियां
अंक ज्योतिष में मूलांक 1 से 9 तक सभी का विशेष महत्व है। व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर जीवन से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एक ऐसा मूलांक (Mulank 4 in Numerology) है जो बेहद वफादार होता है और कई खास खूबियां देखने को मिलती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन-सा है वो मूलांक।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मूलांक का अर्थ होता है किसी जातक की जन्म तारीख का योग। मूलांक की मदद से व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर ग्रह राहु की कृपा बरसती है और इस मूलांक के जातक लाइफ को शानदार तरीके से जीना पसंद करते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मूलांक के बारे में विस्तार से।
मूलांक 4
अंक ज्योतिष शास्त्र (people born on 4th) के अनुसार, जिन लोगों का जन्म 4, 13, 23 और 31 तारीख को होता है। उनका मूलांक 4 (Numerology number 4) होता है। इस मूलांक के स्वामी राहु देव हैं। इस मूलांक के लोग साहसी, चतुर और दृढ़ निश्चयी होते हैं। इसके अलावा कभी जिद्दी और विद्रोही भी हो सकते हैं।
मूलांक 4 (Mulank 4 personality) वाले लोगों पर राहु का प्रभाव होने की वजह से दूसरे की बातों नहीं समझते हैं और अपने हिसाब चलना अधिक पसंद करते हैं। बेहद वफादार और मेहनती होते हैं। इसके अलावा मूलांक 4 वाले जातक दोस्तों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। अगर इस मूलांक की लव लाइफ की बात करें तो इनकी लव अधिक समय तक नहीं टिकती है। लोगों को वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: प्रेक्टिकल होती हैं इन मूलांक की लड़कियां, दिल से ज्यादा दिमाग की बातों को देती हैं तवज्जो
ऐसे दूर करें राहु का प्रभाव
- अगर आप राहु के बुरे प्रभाव का सामना कर रहे हैं, तो सोमवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा के समय महादेव कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर विधिपूर्वक अभिषेक करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से राहु से प्रभाव से छुटकारा मिलता है। साथ ही शुभ फल की प्राप्ति होती है।
- सोमवार के दिन सुबह देवों के देव महादेव की पूजा करें और इसके बाद तांबे से बने नाग और नागिन को बहते हुए जल में प्रवाहित करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से जातक को राहु से छुटकारा मिलता है।
राहु कमजोर होने के लक्षण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में राहु के कमजोरन होने की वजह से व्यक्ति को तनाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही रिश्तों में दूरियां देखने को मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के जातक होते हैं बेहद मेहनती, प्राप्त होती है शनिदेव की कृपा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।