Aaj Ka Ank Jyotish 05 August 2025: मूलांक 8 के जातकों को मिलेगा फंसा हुआ पैसा, पढ़ें अंक राशिफल
यूनिवर्सल डे नंबर 4 एक कंपास की तरह होता है जो आपको याद दिलाता है कि अपने वैल्यूज से ज़्यादा दूर न भटकें। आप खुद को ड्यूटी और डिजायर के बीच फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। चलिए अंकशास्त्री भानुप्रिया मिश्रा जी से जानते हैं आज का अंकज्योतिष (Aaj Ka Ank Jyotish 05 August 2025) राशिफल।

भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। आज वो परफेक्ट समय है जब आप चीजों को नए तरीके से कर सकते हैं- भागने के लिए नहीं, बल्कि खुद को आगे बढ़ाने के लिए। अगर जिंदगी बहुत रिपिटेटिव लग रही है, तो जरा लाइन से बाहर चलिए लेकिन मकसद के साथ। " ऐसे में आइए जानते हैं कि आज का दिन मूलांक 7 से लेकर 9 तक (Today Numerology Horoscope 2025) कैसा रहने वाला है।
अंकज्योतिष राशिफल आज- मूलांक 7 (जिनका जन्म 7, 16 या 25 को हुआ हो)
आप आमतौर पर उसी पर टिके रहते हैं जो पहले से सेफ और प्रूव्ड हो। लेकिन आज का दिन आपसे पूछता है। "अगर ये कुछ अलग किया जाए तो?" उस आदत को छोड़िए जो अब काम नहीं आ रही। सारी चीज़ें नहीं तोड़नी बस एक हिस्सा शिफ्ट कर दीजिए।
- शुभ रंग: डीप टील
- शुभ समय: रात
- पैसे की सलाह: हटके सोचो लेकिन लॉजिक मत छोड़ो।
- रिश्तों की सलाह: कम्युनिकेशन का नया तरीका ट्राय कीजिए।
- संकल्प: "मैं पुराने पैटर्न को छोड़ता हूँ और नई समझ के लिए जगह बनाता हूँ।"
अंकज्योतिष राशिफल आज- मूलांक 8 (जिनका जन्म 8, 17 या 26 को हुआ हो)
आप कंट्रोल पसंद करते हैं लेकिन आज सरप्राइजेस आपकी रूटीन हिला सकते हैं। उनसे लड़ो मत। उनमें मौका खोजो। स्मार्टली पिवट करो। अनएक्सपेक्टेड मूवमेंट को अपने फेवर में काम करने दो।
- शुभ रंग: ब्रॉन्ज़
- शुभ समय: दोपहर
- पैसे की सलाह: टाइमिंग में लचीलापन रखो, लेकिन इरादों में दृढ़ता।
- रिश्तों की सलाह: एक्सपेक्टेशंस छोड़ दो। फिर देखो जादू कैसे होता है।
- संकल्प: "मैं ताकत के साथ ढलता हूँ और भरोसे से आगे बढ़ता हूँ।"
यह भी पढ़ें- Weekly Numerology Horoscope 4 to 10 August 2025: करियर में मिलेगी गुड न्यूज, एस्ट्रोलॉजर से जानें अंक राशिफल
अंकज्योतिष राशिफल आज- मूलांक 9 (जिनका जन्म 9, 18 या 27 को हुआ हो)
आपका दिल कुछ नया चाहता है। चाहे वो प्यार हो, क्रिएटिविटी हो या हीलिंग। अब वक्त आ गया है उस दर्द को रिपीट करना बंद करने का, जो आपको बार-बार चोट दे रहा था। ये है आपकी परमिशन। पुराने पैटर्न को डिसरप्ट करने और आगे बढ़ने की।
- शुभ रंग: कोरल
- शुभ समय: दोपहर
- पैसे की सलाह: पुराने पैसे के फैसलों से जुड़े, इमोशनल अटैचमेंट को क्लियर करो।
- रिश्तों की सलाह: जहाँ जरूरत हो, वहाँ से नई शुरुआत करो- बिना गिल्ट के।
- संकल्प: "मैं हिम्मत और स्पष्टता के साथ इमोशनल रीन्यूअल को अपनाता हूँ।"
सार
5 अगस्त 2025 आपको हिलाने आया है। सीधे भी और प्रतीकात्मक रूप से भी। चाहे वो पुरानी आदतों को छोड़ना हो, कुछ नया ट्राय करना हो, या फिर मनमर्ज़ी को हाँ कहना हो - आज का दिन उस आजादी का है जो जागरूकता से जुड़ी हो।
बदलाव लापरवाह नहीं होना चाहिए- वो सोच-समझकर किया गया, समझदारी भरा और भीतर से हीलिंग देने वाला भी हो सकता है। तो अपनी लिमिट्स को थोड़ा स्ट्रेच करो, अपनी स्पीड को थोड़ा शिफ्ट करो, और उस अनजाने को ट्राय करने की हिम्मत दिखाओ। ज़िंदगी उन बहादुरों को इनाम देती है- समझ, हंसी और मुक्ति के साथ।
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Ank Jyotish 05 August 2025: मूलांक 5 के जातक इस क्षेत्र में जरूर लें रिस्क, दोगुना होगा फायदा
यह अंकज्योतिष राशिफल Astropatri.com की विशेषज्ञ अंकज्योतिषी भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है। फीडबैक के लिए hello@astropatri.com पर लिखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।