Aaj Ka Ank Jyotish 05 August 2025: मूलांक 5 के जातक इस क्षेत्र में जरूर लें रिस्क, दोगुना होगा फायदा
अगर आप लंबे समय से किसी चीज की योजना बना रहे हैं तो अब उसे शुरू करने का समय है। जहां एक ओर अनुशासन है वहीं दूसरी ओर रचनात्मक ऊर्जा भी बह रही है। चलिए अंकशास्त्री भानुप्रिया मिश्रा जी से जानते हैं आज का अंकज्योतिष (Aaj Ka Ank Jyotish 05 August) राशिफल।

भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। मूलांक 5 बहुत डाइनैमिक होता है। ये बदलाव, जिज्ञासा, आजादी और अनुभव लेकर आता है। ये आपको एक्सपेरिमेंट करने और रिस्क लेने के लिए बुलाता है।
वहीं यूनिवर्सल डे नंबर 4 एक कंपास की तरह होता है जो आपको याद दिलाता है कि अपने वैल्यूज से ज्यादा दूर न भटकें। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज का दिन मूलांक 4 से लेकर 6 तक (Today Numerology Horoscope 2025) कैसा रहने वाला है।
अंकज्योतिष राशिफल आज- मूलांक 4 (जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 को हुआ हो)
आज की एनर्जी थोड़ी अजीब लग सकती है। तेज, अव्यवस्थित, और बिना स्ट्रक्चर की। लेकिन उसे रोको मत। उससे कुछ सीखने की कोशिश करो। नई रूटीन, सिस्टम या माहौल ट्राय करो। ओपन रहो।
- शुभ रंग: सिल्वर ग्रे
- शुभ समय: दोपहर
- पैसे की सलाह: सतर्क रहो, लेकिन जरूरत से ज़्यादा सख्त मत बनो।
- रिश्तों की सलाह: अपनी मजाकिया साइड से किसी को खुशी से सरप्राइज करो।
- संकल्प: "मैं जब कंट्रोल छोड़ता हूँ, तभी ग्रो करता हूँ और क्यूरियस बना रहता हूँ।"
अंकज्योतिष राशिफल आज- मूलांक 5 (जिनका जन्म 5, 14 या 23 को हुआ हो)
जब दिन की एनर्जी खुद 5 हो, तो आप जैसे जिंदा हो जाते हो। इसका इस्तेमाल करो खुद को रीन्वेंट करने के लिए- बोल्ड आइडिया शेयर करो, अचानक ट्रिप पर निकल जाओ, जमीन से जुड़े तरीके से चीजों को थोड़ा हिला दो।
- शुभ रंग: एक्वा ब्लू
- शुभ समय: सूर्योदय
- पैसे की सलाह: थोड़ा सोचा-समझा रिस्क लो- फायदा हो सकता है।
- रिश्तों की सलाह: घूमते-फिरते कनेक्ट करो, फ्लर्ट करो, नए तरीके से फिर से जुड़ो।
- संकल्प: "मैं आजादी का आदर करता हूँ, लेकिन सच्चाई की नींव के साथ।"
यह भी पढ़ें- Weekly Numerology Horoscope 4 to 10 August 2025: मूलांक 1 वाले बिजनेस की करेंगे शुरुआत, पढ़ें अंक राशिफल
अंकज्योतिष राशिफल आज- मूलांक 6 (जिनका जन्म 6, 15 या 24 को हुआ हो)
आप खुद को ड्यूटी और डिजायर के बीच फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। एक को चुनने के बजाय, दोनों में तालमेल खोजिए। अपना शेड्यूल बदलिए। अपना कमरा रीडेकोरेट कीजिए। अपने रोल्स के अंदर एनर्जी को रिन्यू कीजिए।
- शुभ रंग: पीच
- शुभ समय: शाम
- पैसे की सलाह: खर्च के पैटर्न में छोटे बदलाव राहत ला सकते हैं।
- रिश्तों की सलाह: डेली रूटीन में थोड़ा एडवेंचर लाइए।
- संकल्प: "मैं अपनी जिंदगी को मजेदार मकसद से ताज़ा करता हूँ।"
यह भी पढ़ें- Weekly Numerology Horoscope 4 to 10 August 2025: इस जातक की लाइफ में आएंगे बदलाव, कैसा रहेगा यह सप्ताह
यह अंकज्योतिष भविष्यफल Astropatri.com की विशेषज्ञ अंकशास्त्री भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है। फीडबैक के लिए hello@astropatri.com पर लिखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।