Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tirupati Balaji Mandir: तिरुपति बालाजी में इस खास वजह से चढ़ाए जाते हैं बाल, खाली हाथ नहीं लौटते भक्त

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 03:12 PM (IST)

    भारत में कई चमत्कारी और अद्भुत मंदिर स्थित हैं जिसके दर्शन मात्र के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं। इसी प्रकार आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर भी है जिसमें श्री वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ निवास करते हैं। साथ ही इस मंदिर में भक्तों द्वारा अपने बाल अर्पित करने की भी परंपरा है। ऐसे में आइए जानते हैं इससे जुड़ी पौराणिक कथा।

    Hero Image
    Tirupati Balaji Mandir: तिरुपति बालाजी में इस खास वजह से चढ़ाए जाते हैं बाल।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। तिरुपति बालाजी, भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जहां जगत के पालनहार भगवान विष्णु, श्री वेंकटेश्वर स्वामी के रूप में विद्यमान है। इसलिए इस मंदिर को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर को लेकर यह भी कहा जाता है कि कलयुग में भगवान यहां निवास करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मी जी ने छोड़ा बैकुंठ धाम

    एक बार विश्व कल्याण हेतु एक यज्ञ किया गया। तब यह सवाल उठा कि यज्ञ का फल किसे अर्पित किया जाए। इसका पता लगाने के लिए ऋषि भृगु को नियुक्त किया गया। तब भृगु ऋषि पहले ब्रह्मा जी के पास गए और उसके बाद भगवान शिव के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने दोनों को ही अनुपयुक्त पाया। तब वह बैकुंठ धाम गए, जहां विष्णु जी शय्या पर लेटे हुए थे।

    जब विष्णु जी ने ऋषि भृगु की बातों पर ध्यान नहीं दिया, तो उन्होंने आवेश में आकर विष्णु जी के वक्ष (छाती) पर ठोकर मार दी। क्रोधित होने के स्थान पर विष्णु जी ने अत्यंत विनम्र होकर ऋषि का पांव पकड़ लिया और बोले कि हे ऋषिवर! आपके पांव में चोट तो नहीं आई? यह सुनकर भृगु ऋषि प्रसन्न हुए और उन्होंने यज्ञ फल का उपयुक्त पात्र विष्णु जी को घोषित किया।

    श्रीनिवास और पद्मावती का हुआ विवाह

    लेकिन इस घटना को लक्ष्मी जी ने भगवान विष्णु का अपमान समझा और परिणामस्वरूप वह बैकुंठ धाम छोड़कर पृथ्वी पर आ गईं। विष्णु जी ने उन्हें बहुत ढूंढा किन्तु वे नहीं मिलीं। अंतत: विष्णु जी ने माता लक्ष्मी को ढूंढने के लिए पृथ्वी पर श्रीनिवास के नाम से जन्म लिया। विष्णु जी सहायता के लिए भगवान शिव और ब्रह्मा जी ने भी गाय और बछड़े का रूप लिया और लक्ष्मी जी को ढूंढने लगे। लक्ष्मी ने भी पद्मावती के रूप में जन्म लिया। संयोग से घटनाचक्र ऐसा घूमा कि श्रीनिवास के रूप में विष्णु जी और पद्मावती के रूप में लक्ष्मी जी का विवाह हो गया।

    यह भी पढ़ें - Tirupati Laddu History: सर्वप्रथम भगवान वेंकटेश्वर को किसने लगाया था लड्डुओं का भोग? जानें प्रसाद का इतिहास

    इसलिए चढ़ाए जाते हैं बाल

    कथा के अनुसार, विष्णु जी ने कुबेर से धन उधार लिया था और यह कहा था कि कलयुग के समापन तक वह ब्याज समेत कर्ज चुका देंगे। तभी से यह मान्यता चली आ रही है कि जो भी भक्त तिरुपति बालाजी मंदिर में कुछ चढ़ाता है, तो वह भगवान विष्णु के ऊपर कुबेर के ऋण को चुकाने में सहायता भी करता है। इसलिए भक्तों का बाल दान करना भी भगवान विष्णु का ऋण चुकाने में सहायता माना जाता है और ऐसा करने वाले भक्तों को भगवान कभी खाली हाथ नहीं भेजते।

    यह भी पढ़ें - Tirupati Balaji में 200 साल पहले शुरू हुई प्रसाद बांटने की परंपरा, लड्डूओं से पहले लगता था इस खास चीज का भोग

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।