Sawan 2025: शिव को प्रिय है सावन का महीना, इस चमत्कारी मंदिर में करें खास पूजा
नेहरू नगर-2 सी-ब्लॉक स्थित शिव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां शिव परिवार समेत 17 दरबार हैं। मंदिर समिति द्वारा संचालित धर्मार्थ औषधालय में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। लगभग 28 साल पहले स्थानीय निवासियों ने धोबी घाट के निर्माण को रोककर मंदिर का निर्माण शुरू किया। मंदिर में 21 किलो 983 ग्राम स्फटिक का शिवलिंग स्थापित है। सावन में यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नेहरू नगर-2 सी-ब्लाक स्थित शिव मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा है। मंदिर में शिव परिवार, जगन्नाथ, तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम, दुर्गा, काली, सरस्वती, श्रीराम दरबार, राधा-कृष्ण, हनुमान आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां है। मंदिर में कुल 17 दरबार हैं। मंदिर समिति की तरफ से धर्मार्थ औषधालय का संचालन होता है। नाममात्र फीस में मंदिर में चिकित्सा और जांच को लैब की सुविधा भी है।
मंदिर का इतिहास : करीब 28 साल पहले मंदिर की जगह पर नगर निगम द्वारा
धोबी घाट बनवाया जा रहा था। स्थानीय निवासियों ने धोबी घाट का विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया और मंदिर का निर्माण शुरु करा दिया था। कई सालों तक लगातार निर्माण कार्य होने के बाद मंदिर बनकर तैयार हुआ। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद विभिन्न देव मूर्तियों की स्थापना की गई।
मंदिर की विशेषता : 21 किलो 983 ग्राम स्फटिक का शिवलिंग मंदिर में स्थापित है। मंदिर के महंत का दावा है कि पूरे
गाजियाबाद में ऐसा शिवलिंग दूसरे मंदिर में स्थापित नहीं है। माना जाता है कि शिव दरबार में 21 दिन तिल के तेल से चिराग जलाने पर मनोकामना पूरी होती है। हर साल सावन के माह में मंदिर समिति की ओर से फूलों व लाइट से सुंदर सजावट की जाती है।
शिव को प्रिय सावन के महीने में पूजा अर्चना का महत्व बढ़ जाता है। ऐसे में बड़ी संख्या में भक्त नियमित रूप से मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं। विशेषतौर पर सावन के सोमवार व शिवरात्रि को भक्तों की ज्यादा भीड़ होती है। - सुगम जी महाराज, महंत, शिव
मंदिर, नेहरू नगर-2
मंदिर में शिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। मंदिर में साफ सफाई और पूजा अर्चना नियमित होती ही है। लेकिन त्योहारों पर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया जाता है और धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं। - भगवान दास, सहयोगी पुजारी, शिव मंदिर, नेहरू नगर-2, ब्लाक-सी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।