Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatu Shyam Temple के पास इस कुंड में स्नान करने से संतान की होती है प्राप्ति, कभी खत्म नहीं होता जल

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 03:30 PM (IST)

    सनातन धर्म में पवित्र नदी और कुंड में स्नान करने का विशेष महत्व है। देश में कई कुंड ऐसे हैं जहां स्नान करने से जातक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है। एक ऐसा ही कुंड राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्‍याम के मंदिर (Khatu Shyam Temple) के पास है। जहां स्नान करने से संतान-सुख की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    Khatu Shyam Temple Kund: क्या है श्याम कुंड की मान्यता?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में खाटू श्‍याम को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्‍था है। देशभर में बाबा खाटू श्‍याम के कई मंदिर हैं, जिनमें राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्‍याम का मंदिर (Khatu Shyam Temple) भी शामिल है। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और बर्बरीक की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, द्वापरयुग के दौरान खाटू श्याम जी ने जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएंगे। इसी वजह से उन्हें बाबा खाटू श्याम के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर के पास एक कुंड है, जिसे श्याम कुंड कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि कुंड में स्नान करने से जातक को बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है। आइए इस लेख में जानते हैं कि इस कुंड से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाटू श्याम मंदिर के नजदीक श्याम कुंड (Khatu Shyam Kund) है। धार्मिक मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से जातक को पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही बाबा खाटू श्याम की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा सभी तरह के पापों से छुटकारा मिलता है। इस कुंड का संबंध बाबा श्याम से बताया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी जगह पर बाबा श्याम ने कृष्ण जी की मांग पर अपना शीश दान कर दिया था, जिसके वजह से वह शीश के दानी कहलाए थे। इसी जगह पर बाबा श्याम का सिर अवतरित हुआ था। इसलिए इस कुंड में स्नान करने का खास महत्व है।

    यह भी पढ़ें: Omkareshwar Temple: इस स्थान को कहा जाता है दूसरा केदारनाथ, जहां सर्दियों में विराजते हैं बाबा केदार

    कैसे पहुचें श्याम कुंड

    सड़क मार्ग- अगर आप श्याम कुंड में स्नान करने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आप जयपुर आए और इसके बाद यहां से बस या टैक्सी के द्वारा रींगस पहुचें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रींगस से खाटू श्याम मंदिर लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित है और इस मंदिर के पास ही श्याम कुंड है।

    रेल मार्ग- सड़क मार्ग के अलावा आप रेल मार्ग के जरिए भी श्याम कुंड पहुंच सकते हैं। इसके नजदीक रींगस रेलवे स्टेशन है। जहां से आप बस या कैब की मदद से श्याम कुंड आसानी से पहुंच सकते हैं।

    सड़क और रेल मार्ग के अलावा आप हवाई जहाज से श्याम कुंड पहुंच सकते हैं। इसके पास जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। जहां आप बस या कैब के द्वारा श्याम कुंड पहुंच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: India Holy Rivers: देश की इन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का होता है नाश, क्या है इनका धार्मिक महत्व?

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।