Move to Jagran APP

इस मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन से अविवाहित जातकों की शीघ्र हो जाती है शादी

श्री चिंतामण गणेश मंदिर (Chintaman Ganesh Temple) में जत्रा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी शुरुआत चैत्र माह के प्रथम बुधवार से होती है। इसके बाद हर बुधवार को जत्रा होती है। इस शुभ अवसर पर सभी वर्ग के लोग भगवान गणेश के दर्शन के लिए आते हैं। साथ ही मकर संक्रांति के मौके पर भी तिल महोत्सव मनाया जाता है।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 09 Jul 2024 09:13 PM (IST)
Hero Image
Chintaman Ganesh Temple: श्री चिंतामण गणेश मंदिर कहां है और कैसे पहुंचे? (Image Credit: chintamanganesh.com)